patna@inext.co.in

PATNA : दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर का बड़ा असर हुआ है. दो महीने से पटना पुलिस को सैलरी नहीं मिल रही थी. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में इस खबर को प्रमुखता से छापा गया. खबर छपने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और मंगलवार को पटना के 1241 पुलिसकर्मियों के खाते में सैलरी आ गई. इससे बाकी बचे लगभग 12 हजार पुलिसकर्मियों में जल्द ही सैलरी आने की आस बढ़ गई है. सैलरी आने के बाद पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है. लेखा शाखा में काफी तेजी से डाटा अपलोड करने का काम किया जा रहा है.

13 हजार को नहीं मिली सैलरी

गौरतलब है कि वित्त विभाग द्वारा पहले सीटीएमएस सिस्टम के द्वारा शासकीय कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है. मार्च, 2019 में इस सिस्टम में बदलाव किया गया और अब उन्हें एक अप्रैल से सीएफएमएस (कॉम्प्रेहेंसिव फाइनांस मैनेजमेंट सिस्टम) से वेतन देना था.

लेखा शाखा के कर्मचारियों को पहले ही पुलिसकर्मियों का पूरा डाटा सीएफएमएस पर अपलोड कर देना था लेकिन उन लोगों ने नहीं किया. इस कारण पटना में तैनात 13 हजार पुलिसकर्मियों को अब तक सैलरी नहीं मिली है.

Posted By: Manish Kumar