ईद के अवसर पर अभिनेता सलमान खान की लगातार तीसरी फिल्म सफल हुई है. वांटेड और दबंग के बाद उनकी बॉडीगार्ड को भी खूब सफलता मिल रही है. बॉडीगार्ड ने प्रदर्शन के पहले ही दिन घरेलू बाजार में 22 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया.

सलमान व अभिनेत्री करीना कपूर के मुख्य अभिनय वाली यह फिल्म बुधवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदर्शित हुई. उनकी वांटेड और दबंग भी क्रमश: 2009 व 2010 में ईद के अवसर पर ही प्रदर्शित हुई थीं. रिलायंस एंटरटेनमेंट की विपणन प्रमुख प्रीति सहानी ने फिल्म को अद्भुत प्रतिक्रिया मिल रही है.

हमने पहले दिन 20 करोड़ रुपये का व्यवसाय होने का अनुमान लगाया था और इसने 21.5-22 करोड़ रुपये का शुद्ध व्यवसाय किया. पहले दिन के लिए यह बहुत बड़ा आंकड़ा है. फिल्म का निर्माण 60 करोड़ रुपये के बजट में हुआ है। इसे 2,600 प्रिंट्स कसाथ भारत में व 325 प्रिंट्स के साथ विदेशों में प्रदर्शित किया गया.

अब तक विदेशों में हुए व्यवसाय के आंकड़े नहीं मिल सके हैं. बॉडीगार्ड इसी नाम से बनी एक मलयालम फिल्म का हिंदी संस्करण है। सिद्दीक ने इसका निर्देशन किया है. अतुल अग्निहोत्री व रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इसका सह-निर्माण किया है. सहानी का अनुमान है कि यह फिल्म एक सप्ताह पूरा होने तक 100 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लेगी. उन्होंने कहा इसे मिल रही दर्शकों की अप्रत्याशित प्रतिक्रिया को देखकर लगता है कि यह पहले सप्ताह में 100 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लेगी।

Posted By: Garima Shukla