सलमान खान इंदौर को लेकर काफी इमोशनल हैं। आज भी उनकी एक्‍सटेंडेड फैमिली के सदस्‍य वहां रहते हैं। इस शहर में उनका बचपन बीता है जिसकी यादें आज भी उनके जेहन में ताजा हैं।


कानपुर। सलमान का जन्म 27 दिसम्बर 1965 को कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था और उनका अधिकतर बचपन पलासिया कैंपस में बीता था। सलमान की प्राइमरी स्कूलिंग सिंधिया स्कूल ग्वालियर से हुई थी, जहां उनके भाई अरबाज खान साथ थे। सलमान की एक्सटेंडेड फैमिली के कुछ सदस्य अभी भी वहां रहते हैं। इंदौर को लेकर सलमान काफी इमोशनल हैं और अक्सर फिल्म प्रमोशन के बहाने वहां जाते रहते हैं। चाचा नईम से मिलने आया था परिवार
नवंबर के महीने में ओल्ड पलासिया स्थित खान कंपाउंड में सलमान खान के चाचा नईम से उनके जन्मदिन पर मिलने के लिए सलमान खान का पूरा परिवार पहुंचा था। नई दुनिया की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान के पिता सलीम खान की दोनों पत्नियां सलमा और हेलन के साथ सोहेल खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री व उनकी बेटी अलीजी ने नईम को जन्मदिन पर पहुंचकर सरप्राइज दिया था। अरबाज खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड जाॅर्जिया के साथ आए थे। प्रियंका-निक रिसेप्शन के तुरंत बाद इस वजह से पहुंचे सलमान के घर, एक्टर ने किया शानदार स्वागत'सुल्तान' के बाद फिर से सलमान-अनुष्का इस फिल्म में संग आएंगे नजर, भंसाली ने स्क्रिप्ट कर ली है तैयार

 

Posted By: Vandana Sharma