हाल ही में सलमान ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर और बिजनेस की बजाय अपनी लाइफस्‍टाइल अपने खर्चों अपने कोर्ट केस और अपनी मोस्‍ट अवेटेड शादी के बारे में खुलकर बातें की। आइए करीब से महसूस करें सलमान की लाइफ।

सलमान बताते हैं  कि ऐसा भी वक्त था जब मुझे अच्छी मूवीज नहीं मिल रही थीं। मैं मेरे सामने आने वाले सबसे बेहतर ऑप्शन को चुन रहा था। मैं मूवीज पर काफी मेहनत से काम कर रहा था पर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मुझे काम नहीं करने दे रहे थे। वह दौर निराश करने वाला था। मुझे लग रहा था कि मेरी क्रिएटिविटी को कोई घोंट रहा है। मैंने जो स्क्रिह्रश्वट्स चुनी थीं वे एवरेज थीं पर मुझे लगा कि मैं अपनी मेहनत से उन्हें अगले लेवल तक ले जा पाऊंगा पर ऐसा नहीं हो पाया। मैंने खुद से कहा कि मैं काम नहीं करूंगा पर फिर मैंने सोचा कि मैं सर्वाइव कैसे करूंगा? इसके बाद मैंने तय किया कि मैं दोस्तों के लिए, पैसों के लिए काम नहीं करूंगा बल्कि सिर्फ मूवी की स्क्रिह्रश्वट के लिए काम करूंगा। अगर अच्छी मूवी नहीं मिलेगी तो मैं स्टेज शो, टीवी कर लूंगा पर खराब मूवी नहीं करूंगा। एक बार मेरे फादर (सलीम खान) ने मुझसे पूछा 'तुम इंडिया के हाइएस्ट पेड एक्टर हो, पर क्या कभी तुमने सोचा है कि तुम्हारे पास कितना पैसा है? फिर हमने बैठकर फिगर निकाले तो पता चला कि सारा पैसा कोर्ट केस में चला जाता है।  यह सिलसिला 20 सालों से चल रहा है। लोगों को लगता है कि ये तो मजे में है, हंस रहा है, हॉटेस्ट लड़कियों के साथ रोमांस कर रहा है। अरे भाई, वो सब मेरा काम है।


इस टीवी एक्ट्रेस की बेटी ने रिजेक्ट कर दिया सनी देओल के बेटे को

 

आप 'फोब्र्स’ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एंटरटेनर्स की लिस्ट में भी हैं...

हाल ही में मेरी इस बारे में शाहरुख खान से बात हो रही थी। हमने एक-दूसरे से कहा 'ये सब क्या है? मैं आज तक अपना घर नहीं खरीद पाया हूं। हर बार कुछ लाख रुपए कम पड़ जाते हैं, जो कुछ वक्त के बाद करोड़ हो जाते हैं। पता नहीं कहां से ये फोब्र्स की लिस्ट आ जाती है। मेरे पास उतना पैसा नहीं है जितना उस लिस्ट में बताया गया है। जब कोई मूवी 500 करोड़ का बिजनेस करती है तो हमें उसका बहुत छोटा सा हिस्सा मिलता है। फोब्र्स को क्या पता मेरे कितने खर्चे हैं? जब मेरे वकील कोर्ट में जाते हैं तो इतना पैसा चार्ज करते हैं जितना मैं कमा भी नहीं पाता हूं।

 

मैं खुशनसीब हूं कि मेरी मां एक हिंदू और फादर एक मुस्लिम हैं। मैं कई से यंगस्टर्स को देखता हूं जिनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं सलमान खान हूं या मैंने सारी जिंदगी 'प्रेम’बनकर काम किया है।

हर ईद पर जलती है सलमान की ट्यूबलाइट और होता है एक नई हसीना का दीदार!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra