पिछले दिनों ट्विटर पर पाकिस्तान में कैद भारतीय सरबजीत सिंह की रिहाई की अपील करने के बाद सलमान खान ने अब इसके लिए ऑनलाइन अभियान शुरू किया है.

सलमान खान ने लोगों से अपील की है कि वे सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए ऑनलाइन आवेदन पर हस्ताक्षर करें, जो पाकिस्तान की सरकार को सौंपा जाएगा।

सलमान ने अपनी चैरिटी संस्था बीइंग ह्यूमन की वेबसाइट पर लिखा है- 20 साल से ज्यादा समय से सरबजीत सिंह पाकिस्तान की जेल में हैं। वे उस अपराध के लिए वहाँ कैद हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं है। वे और उनके परिजन लंबे समय से ये कष्ट झेल रहे हैं। कृपया पाकिस्तान की सरकार से सरबजीत सिंह की रिहाई की अपील के लिए इस आवेदन पर हस्ताक्षर करें। ताकि सरबजीत वापस अपने परिवार के पास आ सकें। पिछले दिनों सलमान खान ने सरबजीत की रिहाई के लिए उन्होंने ट्विटर पर अपील जारी की थी।

अपील

एक के बाद एक अपने ट्विटर संदेश में सलमान ने पाकिस्तान की जनता से अपील की थी कि सरबजीत सिंह की रिहाई में मदद करें। अपने एक संदेश में सलमान खान ने लिखा था- पाकिस्तान में रहने वाले सभी लोगों से ये मेरी निजी अपील की है कि सरबजीत सिंह को अपने परिवार के पास पंजाब में भेज दिया जाए। उन्होंने अपील करते हुए लिखा था- प्लीज, अल्लाह का वास्ता।

पिछले दिनों ये खबर आई थी कि पाकिस्तान सरबजीत सिंह को छोड़ने को तैयार हो गया है। लेकिन बाद में ये खबर गलत साबित हुई और पाकिस्तान ने कहा कि सरबजीत सिंह नहीं बल्कि सुरजीत सिंह की रिहाई होगी।

सरबजीत सिंह इस समय पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बंद हैं। उन पर 1990 में लाहौर और मुल्तान में हुए बम धमाकों के लिए मुकदमा चला था और फिर उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी।

Posted By: Inextlive