खबर है कि सुपरहिट फ‍िल्‍म 'हीरो' की रीमेक के प्रोड्यूसर सलमान खान ने फ‍िल्‍म में 30 मिनट की छंटनी कर दी है। फ‍िल्‍म के निर्देशक निखिल आडवाणी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि सलमान खान ने फ‍िल्‍म से 30 मिनट के सीन्‍स को काट दिया है। गौरतलब है कि ये वो सीन्‍स थे जिनका फ‍िल्‍म में कोई काम नहीं था।

ऐसा बताया फिल्म के निर्देशक ने  
फिल्म को लेकर दिए एक इंटरव्यू में निखिल ने बताया कि उन्होंने फिल्म की फाइनल मेकिंग से पहले सलमान को बुलाया और उनसे कहा कि वो कुछ समय के लिए उनके पास बैठकर पूरे शूट को देख लें। उसके बाद वो बता दें कि उन्हें इसमें क्या पसंद है और क्या नहीं। उनका कहने का मतलब था कि जो भी सीन सलमान को पसंद नहीं आएंगे, उनपर कैची चला दी जाएगी। उन्होंने उनसे ये भी कहा कि अगर वो उनके साथ फिल्म के एडिट पर नहीं बैठते हैं, तो वो भी फिल्म को खत्म नहीं कर पाएंगे।  
सलमान की राय थी ये...
निखिल आडवाणी के अनुसार ऐसे में उन्होंने सलमान को फिल्म की एडिटिंग के लिए वक्त निकालने को फोर्स किया। उनका कहना था कि ऐसे में अगर उन्होंने उसके लिए वक्त नहीं निकाला तो वो भला कैसे जान पाएंगे कि क्या सही है और क्या सही नहीं है। क्या काम कर रहा है और क्या काम नहीं कर रहा है। इतना मनाने पर सलमान ने फिल्म की एडिटिंग में शामिल होने के लिए हामी भरी। सलमान ने फिल्म को देखा और उसमें से 30 मिनट के सीन्स को काट दिया। अब फिल्म सिफ 2.04 घंटे की है।       
निखिल ने एक शब्द में दिया 'हीरो' का जवाब
आडवाणी ने बताया कि हाल ही में उनसे किसी ने पूछा कि 'हीरो' क्या है, एक शब्द में बताइए। इसका उन्होंने एक शब्द में जवाब दिया 'सलमान खान'। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सलमान भले ही फिल्म के प्रोड्यूसर हों, लेकिन उन्होंने इसके क्रिएटिव प्रोसेस में कहीं कोई हस्तक्षेप नहीं किया। ऐसे में उनके फिल्म को एडिट करने ने बतौर निर्देशक निखिल का हौंसला बढ़ाया है।   
बतौर निर्देशक ऐसा कहते हैं निखिल
निखिल कहते हैं कि बतौर निर्देशक वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं। वह कहते हैं कि जब 'हीरो' को बनाने का ऑफर उनको मिला, तो उन्होंने इस बात को सोचा कि उन्होंने तो फिल्म 'कट्टी-बट्टी' भी बनाई। ऐसे में 'कट्टी-बट्टी' निर्देशक की फिल्म है और 'हीरो' प्रोड्यूसर की फिल्म है। अंतर आपके सामने होगा। आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर निखिल और सलमान के बीच बॉन्ड उसी समय तय हो गई थी, जब वे फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' में काम कर रहे थे। फिलहाल अब सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी स्टारर ये फिल्म 'हीरो' 11 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। देखते हैं दर्शकों को ये फिल्म कितनी पसंद आती है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma