किड्स के साथ होने की खुशी और उनके लिए कुछ करने का इंटेशन हमेशा सलमान खान को ऐसे प्रोजेक्टस से जुड़ने के लिए प्रोवोक करता रहता है जो बच्चों के लिए काम करते हों. यही वजह है कि वो 18th इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल इंडिया को सर्पोट कर रहे हैं.


सलमान खान इस फेस्टिवल की फेसबुक और ट्विटर पर पब्लिसिटी भी करेंगे. 14 नवंबर को आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में स्टार्ट होने वाले इस सेवेन डेज फेस्टिवल में सलमान खुद तो प्रेजेंट नहीं हो पाएंगे. लेकिन फेस्टिवल में दिखाए जाने के लिए उन्होंने एक वीडियो क्लिप रिकॉर्ड की है. चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटी इंडिया के डायरेक्टर और चीफ एक्टिंग ऑफीसर श्रवण कुमार ने कहा कि सलमान उनकी आब्वियस च्वोइस थे. कुमार ने एक स्टेटमेंट में कहा, चूंकि बच्चे सलमान से प्यार करते हैं इसलिए सलमान बेस्ट च्वाइस थे.
हालाकि अपने टाइट वर्क शेड्यूल के चलते सलमान 18th ICFFI में पसर्नली पार्टिसिपेट नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस फेस्टिवल के प्रमोशन के लिए एक ऑडियो वीडियो शूट की है. सीएफएसआई के प्रेसिडेंट अमोल गुप्ते का मानना है कि उनका यह अटैचमेंट लोगों को इस फस्टिवल से इन्वॉल्व होने में हेल्प करेगा. गुप्ते ने ये भी कि कहा, "18th गोल्डन एलीफेंट को अपना सर्पोट देने के लिए वे सलमान के थैंकफुल हैं.

Posted By: Kushal Mishra