बॉलीवुड के सुपरस्‍टार सल्‍लू द सलमान खान की दबंगई से पाकिस्‍तान के फिल्‍ममेकर डर गये हैं। शायद यही वजह है की साल 2017 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' पर रोक लगाने के लिये पाकिस्‍तान में अभी से विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है। डर का आलम ये है कि खुद को बचाने के लिये पाकिस्‍तानी फिल्‍म निर्माता प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की तैयारी कर रहे हैं।


पाकिस्तान में हो रहा है सलमान की फिल्म का विरोधजनाब मामला कुछ यूं हैं कि सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' 23 जून को रिलीज होनी है। इस मौके पर पाकिस्तानी फिल्म मेकर्स की भी दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिसे लेकर पाकिस्तान में फिल्म 'ट्यूबलाइट' का विरोध शुरू हो गया है। इस साल ईद पर दो बड़ी पाकिस्तानी फिल्में 'यलगार' और 'शोर-शराबा' रिलीज होने वाली हैं। पाकिस्तान के फिल्म वितरक और फिल्म निर्माता संघ चाहते हैं कि स्थानीय फिल्में अच्छा कारोबार करें। अभिनेता मुस्तफा कुरैशी ने कहा अगर ईद पर ही 'ट्यूबलाइट' रिलीज होती है तो पाकिस्तानी फिल्मों के कारोबार पर असर पड़ेगा। पाकिस्तान में बने हैं भारतीय फिल्मों के लिये कानून
सलमान की फिल्म को रोकने में जुटे लोगों ने संघीय सूचना मंत्रालय के 2010 के एक कानून का हवाला दिया है। इसमें मुस्लिम पर्व पर भारतीय फिल्म के प्रदर्शन पर रोक का प्रावधान है। प्रोड्यूसर अल्ताफ हुसैन ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जा सकते हैं। निर्माता प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के बारे में भी विचार कर रहा है। पाकिस्तान फिल्म वितरक संघ के अध्यक्ष चौधरी एजाज कामरान ने भी इस कदम का समर्थन किया है। 'शोर शराबा' के प्रोड्यूसर सोहेल खान ने कहा मेरी फिल्म ईद पर रिलीज होगी। अगर सरकार ट्यूबलाइट को नहीं रोकती है तो मैं विरोध में अपनी फिल्म को प्रदर्शित नहीं करूंगा।  सूचना मंत्रालय ने 'ट्यूबलाइट' और विद्या बालन की 'बेगम जान' की रिलीज रोकने के लिए निर्देश दिया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra