PATNA : देश भर के टॉप 19 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए क्लैट 2018 का रिजल्ट घोषित हो गया है। इसमें नेशलन टॉपर जयपुर के अमन गर्ग हैं। जबकि बिहार टॉपर में जनरल कैटेगरी से सलोनी टॉपर हैं, सेकेंड टॉपर आस्था कृष्णा हैं। जबकि ओबीसी कैटेगरी में बिहार से टॉपर अमन कुमार सिंह हैं। क्लैट की परीक्षा में देश भर से 50 हजार कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। जबकि बिहार से ढ़ाई हजार कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। इस बार का रिजल्ट बीते वर्ष की तुलना में थोड़ा कम हुआ है। अब सभी की नजरें छह जून से एडमिशन की कांउसलिंग पर होगी।

तकनीकी गड़बड़ी से बिगड़ा रिजल्ट

इस बार का क्लैट का रिजल्ट बीते वर्ष से पूअर रहा है। इस बारे में क्लैट परीक्षा एक्सपर्ट अनुराग चौबे ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण रिजल्ट प्रावित हुआ है। खास तौर पर बिहार के सेंटरों पर इसकी सबसे अधिक शिकायत मिली। यही वजह है कि इस बार बिहार से रिजल्ट थोड़ा कम हुआ है। नेशनल टॉपर को 157.5 मा‌र्क्स मिला है। जबकि बिहार के ओबीसी कैटेगरी के टॉपर अमन कुमार सिंह को 409 रैंक मिला है। इनका ऑल इंडिया रैंकिंग 22वां है।

Posted By: Inextlive