देहरादून, समरजहां मर्डर केस में दून पुलिस उस शूटर तक पहुंच गई है, जिसने समर को शूट करने का पूरा इंतजाम किया था. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने उस माफिया डॉन के बेटे को हिरासत में ले लिया है, आला-ए-कत्ल की बरामदगी के बाद इस सच्चाई को सार्वजनिक किया जाएगा. मुजफ्फरनगर के दवा कारोबारी राकेश गुप्ता की महिला मित्र समरजहां की हत्या के मामले में एक और बड़ा पर्दाफाश होने जा रहा है. इस मामले में पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि हत्याकांड को अंजाम देने व दिलाने वालों के बीच वेस्ट यूपी में सक्रिय मुजफ्फरनगर का एक डॉन भी था. जिसके इशारे पर ही हत्या का सारा तानाबाना बुना गया. जांच में यह भी सामने आया था कि राकेश गुप्ता का बेटा कार्तिक उस माफिया डॉन से मिलने के लिए अक्सर जेल जाता था. जिसके बाद सात मई को समरजहां की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी गैंगस्टर पुत्र को हिरासत में लेना कुबूल नहीं कर रहा, लेकिन उनके घर पर पसरा सन्नाटा इस शक को पुख्ता कर रहा है.

Posted By: Ravi Pal