- जांच रिपोर्ट में शहर की चार दुकानों समेत जिलेभर की 26 दुकानों से भरे गए सैंपल खराब पाए गए

- विभाग ने पिछले माह अभियान चलाकर भरे थे सैंपल

बरेली : ईद के त्योहार के चलते खाद्य विभाग ने पिछले माह पूरे जिले में अभियान चलाकर कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी. करीब 50 दुकानों के खाद्य पदार्थो के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे थे. मंडे को विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में 26 दुकानों से भरे गए सैंपल खराब पाए गए. विभाग ने कोर्ट में इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है. कोर्ट की ओर से नियमानुसार इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी.

इनपर होगी कार्रवाई सैंपल फेल

श्यामपाल पुत्र राज बहादुर, धनौरा खोया

इमरान पुत्र अबरार, आजम नगर. मावा

सत्येंद्र यादव पुत्र रणवीर सिंह, भमौरा दूध

आशे अली पुत्र गनी, बिनावर - पनीर फुलकान पुत्र फिरासत हुसैन, शाहबाद दूध

सुरेंद्र सिंह पुत्र ब्रह्मानंद, बिथरी चैनपुर दूध

प्यारेलाल पुत्र ढाकन लाल, फतेहगंज - बेसन

अहमद रजा पुत्र मुख्ति्यार, बहेड़ी

- दही और दूध

प्रमोद पुत्र ऋषिपाल, कैंट - दूध

छोटे अली पुत्र सग्गर अली, बिनावर - पनीर

मंजूर अली पुत्र तसव्वर अली, भुता.- दूध

आरिफ पुत्र मुख्तर खां, फरीदपुर - दूध

विजय प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश, बारादरी - खोया

गुरु शर्मा पुत्र साधू शर्मा, भुता. - दूध

इत्तिकार हुसैन पुत्र इंज्तिार, भुता.

- दूध

संतोष गंगवार पुत्र रामप्रसाद, फतेहगंज - पनीर

रविंद्र सिंह पुत्र कांता प्रसाद, बिथरी चैनपुर - दूध

सुखवीर सिंह पुत्र सुंदर लाल, बहेड़ी - दूध

ओमकार पुत्र गुलफाम यादव, बिथरी चैनपुर - दूध

राजीव जोशी पुत्र पूरनचंद्र जोशी, किला - हल्दी पाउडर

मुबारक अली पुत्र चमन सार, गढिया रंगीन - खोया

अनुराग पुत्र सुरेंद्र अग्रवाल, प्रेमनगर - सोया सॉस

सतपाल पुत्र पूरन सिंह, इज्जतनगर - मिठाई

सुरेश चंद्र अग्रवाल पुत्र रामकुमार अग्रवाल, प्रेमनगर - दाल खेसारी

पप्पू पुत्र डालचंद्र, प्रेमनगर - आईस कैंडी

तीन माह में एक बार ही चलाया अभियान

विभागीय उदासीनता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पिछले 3 माह में विभाग ने सिर्फ एक बार ही अभियान चलाने की जहमत उठाई. इस अभियान में ही शहर के 4 प्रतिष्ठानों से लिए गए सैंपल जांच में फेल हो गए. अगर नियमित रुप से शहर में अभियान चलाया जाए तो कई प्रतिष्ठानों पर हो रहे मिलावट का खेल उजागर हो सकता है.

शिकायतों का संज्ञान भी नहीं लेता विभाग

विभाग में रोजाना मिलावट संबंधी शिकायतें आती हैं लेकिन इसका संज्ञान नही लिया जाता यह बात हम नहीं बल्कि विभागीय कंट्रोल रुम से मिले आंकड़े बयां कर रहे हैं. रोजाना तीन से चार शिकायतें मिलती हैं. मार्च से अब तक आने वाली शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट तक विभाग ने शासन को नहीं भेजी है.

वर्जन

पिछले माह विभाग ने अभियान चलाकर सैंपल लिए थे जो जांच में फेल हो गए हैं. इनमें मिलावट पाई गई है. कोर्ट को रिपोर्ट भेजी गई है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

धर्मराज मिश्र, मुख्य अभिहित अधिकारी.

Posted By: Radhika Lala