kanpur@inext.co.in

KANPUR : फ्राइडे को डीएम गंगाजल में गिर रहे नालों के औचक निरीक्षण पर निकले। उन्होंने डबका नाला और शीतला बाजार नाले के पास गंगाजल के सैंपल भरवाया और गुणवत्ता को चेक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण पर निकले डीएम सबसे पहले छबीलेपुरवा पम्पिंग चैनल देखा वहां मौजूद गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि पम्पिंग चैनल अपनी क्षमता से चल रहा है। इसके बाद सीसामऊ नाला टैपिंग के चैनल को देखा जो सही से कार्य कर रहा था। नई बस्ती जाजमऊ स्थित शहर के नाले को देखा जो श्याम नगर, केडीए कॉलोनी आदि शहर के अन्य जगहों का डोमेस्टिक डिस्चार्ज आता है, निरीक्षण में यह नाला भी टैप पाया गया। इस मौके पर मुख्य पर्यावरण अधिकारी कुलदीप मिश्रा भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive