सैमसंग ने अभी एक महीने पहले गैलेक्सी ग्रैंड नियो को ग्लोबली अनाउंस किया था और अब न्यूज आई है कि ये स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में अगले हफ्ते तक आ जाएगा. इस फोन का प्राइस लगभग Rs. 19000 है.


प्राइस की बात करें तो ये फोन एलजी ऑप्टिमस जी प्रो लाइट डुअल, सोनी एक्सपेरिया सी, माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो और जोलो क्यू3000 को कॉम्पटिशन देगा.गैलेक्सी ग्रैंड नियो काफी कुछ ओरिजनल गैलेक्सी ग्रैंड स्मार्टफोन की तरह है. दोनों फोन्स डुअल सिम हैं और दोनों में मिल रही है 800x480पी के रिजॉल्यूशन के साथ 5इंच की स्क्रीन. इसके अलावा दोनों में है 2,100एमएएच बैटरी, एंड्रोइड 4.2 ऑप्रेटिंग सिस्टम और 1जीबी रैम.गैलेक्सी ग्रैंड नियो 8जीबी और 16जीबी मेमोरी ऑप्शंस के साथ मिलेगा जबकि ओरिजनल ग्रैंड में मिल रही है 8जीबी इंटर्नल मेमोरी.गैलेक्सी ग्रैंड नियो के कैमरा और प्रोसेसर में अपग्रेड की जगह डाउनग्रेड देखने को मिला है. गैलेक्सी ग्रैंड नियो में ए7 सीपीयू के आर्किटेक्चर पर यूज किया गया है क्वैड-कोर चिप जबकि गैलेक्सी ग्रैंड में डुअल-कोर प्रोसेसर पर ज्यादा एफिशियंट ए9 सीपीयू आर्किटेक्चर यूज किया गया है.
नए मॉडल में मिल रहा है 5मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट वीजीए कैमरा जबकि ओरिजनल ग्रैंड में मिल है 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.2मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.

Posted By: Surabhi Yadav