सैमसंग गैलक्सी ग्रैंड नियो से रिलेटेड इंटरनल डॉक्युमेंट्स लीक होने से ये कंफर्म हो गया है कि ये एक बजट फैबलेट है.


लीक्ड डॉक्यूमेंट जीएसएम ने पोस्ट किए हैं जिसके अकार्डिंग इसमें मिलेगा 800x480पिक्सल्स रिजॉल्यूशन का 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, 1.2गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर ए7 चिपसेट और 1जीबी रैम.  डिजाइन की बात करें तो इसकी डिजाइन काफी हद तक गैलेक्सी ग्रैंड से मिलती है. इस फोन के डाइमेंशंस हैं  143.7x77.1x9.6एमएम.गैलेक्सी ग्रैंड नियो में मिल रहा है एलईडी फ्लैश के साथ 5मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट फेसिंग वीजीए कैमरा. ये फोन 8जीबी इंटर्नल मेमोरी के साथ आ रहा है जिसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से बढ़ाई जा सकती है पर कितनी इसके बारे में अभी कोई इंफॉर्मेशन नहीं है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें मिल रहे हैं ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/एजीपीएस, 3जी, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी  के ऑप्शंस.
ये फोन एंड्रोइड 4.2जेलीबीन के साथ सैमसंग के टचविज यूजर इंटर्फेस पर काम करेगा. इस फोन में मिल रही है 2100एमएएच बैटरी. रिपोर्ट के अकार्डिंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो का प्राइस यूरो 299(टैक्स के साथ) होगा.इससे पहले की रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फोन का प्राइस रीसेंट्ली लॉन्च हुए गैलेक्सी ग्रैंड नियो से थोड़ा कम होगा.

Posted By: Surabhi Yadav