सैमसंग ने माइक्रोमैक्स के A116 canvas HD को टक्कर देने के लिए मार्केट में अपना लो कॉस्ट स्मार्टफोन Galaxy Grand Quattro लांच कर दिया है.

अभी इंडियन मार्केट में कम प्राइस पर ढ़ेर सारे हाई टेक फीचर्स ऑफर करने वाले फोन्स में तेजी से बिकने वाला लो कॉस्ट हाई टेक फोन माइक्रोमैक्स का ए 116 कैनवस एच डी ही है और लगता है कि सैमसंग का ये नया फोन उन सभी को अट्रैक्ट करेगा जो अभी तक माइक्रोमैक्स के इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे थे.
क्या आप भी ये फोन खरीदने का मन बना रहे थे तो चलिए देखते हैं कि अब मार्केट में एक और ऑपशन आ जाने के बाद आप इन दोनों में से कौन सा फोन चुनेंगे.
टेंशन लेने की कोई बात नहीं है हम आपकी इस प्रोब्लम को सॉल्व करने में आपकी मदद कर सकते हैं. यहां हम लेकर आए हैं इन दोनों फोन्स का कंपैरिजन अब ये आपको डिसाइड करना है कि आप इन दोनों में से कौन सा फोन सिलेक्ट करते हैं.  
Display
गैलेक्सी ग्रैंड क्वाट्रो की स्क्रीन 4.7 इंच की है. इसके अलावा  480x800p के रिजॉल्यूशन(यानि आपको मिलेगी 199 पिक्सल्स पर इंच पिक्चर पिक्सल डेंसिटी) के साथ TFT WVGA डिस्प्ले.  
वहीं माइक्रोमैक्स कैंवस A116 HD की बात करें तो इसमें गैलेक्सी ग्रैंड क्वाट्रो से थोड़ी सी बड़ी स्क्रीन है. इस फोन की स्क्रीन 5 इंच की है. इसके अलावा 720x1280p के रिजॉल्यूशन(यानि आपको मिलेगी 294 पिक्सल्स पर इंच पिक्चर पिक्सल डेंसिटी) के साथ LCD IPS डिस्प्ले.   

Processor

प्रोसेसर की बात करें तो दोनों में कोई डिफरेंस नहीं है. दोनें में ही 1.2 गीगाहर्टज क्वैड कोर प्रोसेसर है. पर ध्यान रहे कि माइक्रोमैक्स में मीडिया टेक एम टी के-6589 चिपसेट है और सैमसंग की डिवाइसेज में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है.
Camera
कैमरे के मामले में माइक्रोमैक्स आगे निकल जाता है क्योंकि माइक्रोमैक्स के फोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2.0 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. वही दूसरी तरफ गैलेक्सी ग्रैंड क्वाट्रो में ऑटो फोकस और फ्लैश सपोर्ट का 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का वी जी ए फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
Mobile operating system
दोनों फोन एंड्रोइड मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के जेली बीन पर रन करते हैं. यहां इस बात पर भी ध्यान देने वाली बात है कि सैमसंग स्मार्टफोन्स अपने यूजर फ्रेंडली यूजर इंटरफेस को एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम से ऊपर बताता है.
कई रिपोर्ट्स से ये भी सामने आ रहा है कि आने वाले कुछ टाइम में गैलेक्सी ग्रैंड क्वैट्री में भी एंड्रोइड 4.2 जेली बीन अपडेट किया जाएगा.
Miscellaneous features
दोनों स्मार्टफोन्स में एक जैसी स्टोरेज केपेसिटी है, रैम, बैटरी केपैसिटी और नेटवर्क कनेकटिविटी फीचर्स भी सेम हैं. जो थोड़े बहुत डिफरेंसेस हैं वो नेगलिजिबल है.
Price
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के एकार्डिंग Micromax A116 Canvas HD  का प्राइस 14,499 है और Samsung Galaxy Grand Quattro का प्राइस 16,570 है.

 चलिए देखते हैं इस टेबल में इन दोनें फोन्स के कंपेरिटिव फीचर्स

Model

Samsung Galaxy Grand Quattro

Micromax A116 Canvas HD

Display

4.7inch TFT WVGA screen with 480x800p display resolution

(pixel density: close to 199 pixel per inches)

5.0-inch IPS-LCD screen

with 720px1280p HD display (pixel density: 294 ppi)

OS

Android v4.1.2 Jelly Bean OS

Android v4.1 Jelly Bean OS

Processor

1.2GHz Qualcomm Snapdragon Cortex-A5 quad-core processor

Quad-core MediaTek MTK6589 Cortex A7 processor with 1.2GHz clock speed

GPU

Adreno 203

PowerVR SGX544

RAM

1GB

 1GB

Storage Capacity

8GB, expandable up to 32GB

4GB, expandable up to

32 GB

Camera

Main: 5.0-megapixel with auto-focus, LED flash support

Front: 0.3-megapixel VGA camera

Rear : 8.0-megapixel

camera

Front: 2.0-megapixel VGA camera

Battery

 2000 mAh

2100 mAh

Network

2G & 3G

2G & 3G

Price

16,570/-

14,499

Posted By: Surabhi Yadav