सैमसंग गैलेक्सी नोट3 नियो की प्रेस इमेज ऑनलाइन लीक हो गई है. ये इमेज सैममोबाइल ने लीक की है. इस इमेज को देख कर लगता है कि ये फोन काफी हद तक गैलेक्सी नोट3 की तरह है जिसमें है फॉक्स लेदर बैक कवर के साथ है नया एस पेन स्टायलस.


इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल भी गैलेक्सी नोट 3 से डिफरेंट नजर आ रहा है और ये इसके साथ के बाकि के फोन्स से छोटा भी नजर आ रहा है.रिपोर्ट के अकार्डिंग ये इमेज कंपनी के बेलजियन रीटेलर के साथ काम कर रहे एक इम्प्लॉई ने भेजी हैं. रिपोर्ट क्लेम कर रही है कि इस फोन का प्रीऑर्डर जल्द ही लाइव हो जाएगा और इसका प्राइस 599 यूरोज होगा.ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को मोबाइल वर्लड कॉन्ग्रेस में शोकेस किया जाएगा जो फरवरी के लास्ट वीक में होने वाला है.उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी नियो में मिलेगा 1280x720 के साथ 5.55इंच का सुपर अमोल्ड डिस्प्ले और 265पिक्सल पर डेंसेटी की पिक्सल डेंसेटी. इसके अलावा इसमें मिल सकता है (1.7गीगाहर्ट्ज डुअल कोर +1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर) हेक्सा-कोर एक्सीनॉस सीपीयू सीपीयू के साथ 2जीबी रैम.
इसके अलावा इसमें मिल सकता है 8मेगापिक्सल रियर कैमरा जिससे  1080पी के वीडियो शूट किए जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें मिल सकता है2.1 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग फुल एचडी कैमरा. मेमोरी की बात करें तो इसमें मिल रही 16जीबी की इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से बढ़या जा सकता है पर कितना इसके बारे में अभी कुछ डीटेल्स नहीं हैं. इसमें मिल रही है 3,100 एमएएच बैटरी.

Posted By: Surabhi Yadav