काफी दिनों से सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 नियो के बारे में अफवाहें उड़ रही थी पर फाइनली सैमसंग पोलेंड ने इसे अनवेल करके इसकी लॉन्च को कंफर्म कर दिया है. ये फोन फरवरी में मार्केट में आ जाएगा. अभी तक इस फोन की प्राइस डीटेल्स रिवील नहीं की गई हैं. ये भी कंफर्म किया गया है कि ये फोन दो वेरियंट्स- 3जी और एलटीई में अवेलेबल होगा.


सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 नियो में मिलेगा 720x1080पिक्सल्स का 5.5इंच सुपर अमोल्ड डिस्प्ले, बीएसआई सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2जीबी रैम, 16जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 64जीबी तक बढ़या जा सकता है और 3100एमएएच बैटरी. प्रेस नोट में ये भी बताया गया है कि ये फोन तीन कलर्स-ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन में अवेलेबल होगा. सैमसंग गैलेक्सी नोट फैबलेट सिरीज की तरह गैलेक्सी नोट 3 नियो में भी मिलेगा एस पेन. दोनों वर्जन्स की इंटर्नल डिजाइन और कॉम्पोनेन्ट्स काफी हद तक एक जैसे हैं पर दोनों में जो डिफरेंस है वो है इनके प्रोसेसर्स में. 3जी मॉडल में मिल रहा है 1.6गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर और एलटीई वोरियंट में मिल रहा है हेक्सा-कोर प्रोसेसर(दो 1.7गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए15 + चार 1.3गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर कॉर्टैक्स ए7). ये फोन एंड्रोइड 4.3 जेली बीन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा.


इस नए फैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे हैं वाई-फाई, जीपीएस, ग्लॉनेस(GLONASS),एनएफसी, ब्लूटूथ, इंफ्रारेड और 3जी के ऑप्शंस.  

सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 में सैमसंग एप्स, सैमसंग चैटऑन, सैमसंग वॉचऑन, सैमसंग लिंक, स्क्रीन मिररिंग, एस वॉइस, एस हेल्थ, ग्रुप प्ले, स्मार्ट स्क्रॉल, स्मार्ट पॉज, एयर व्यू, स्टोरी एल्बम और एस ट्रांस्लेटर जैसे एप्स मिलेंगे प्रीलोडेड. इस फैबलेट के साथ मिल रहे एस पेन में मिलेगी एयर कमांड और ईजी क्लिप फीचर. इसके अलावा एस पेन सपोर्ट करेगा मल्टी विंडो और एस नोट.गैलेक्सी नोट 3 नियो में गूगल सर्च, जीमेल, गूगल+, गूगल मैप्स, प्ले बुक्स, प्ले मूवीज, प्ले म्यूजिक, प्ले स्टोर, प्ले गेम्स, हैंगआउट्स, वॉइस सर्च और यूट्यूब जैसे गूगल एप्स भी मिल रहे हैं. 162.5 ग्राम के इस फोन के डाइमेंशंस हैं 148.4x77.4x8.6एमएम.

Posted By: Surabhi Yadav