साउथ कोरियन इलेकेट्रॉनिक्स जायेंट सैमसंग अक्टूबर में कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लाने की सोच रही है. इसका अनाउंसमेंट कंपनी ने सिओल में हुए एक मीडिया ईवेंट में किया.


अभी इस हैंडसेट के कोई और डीटेल्स रिवील नहीं किए गए हैं. ये भी एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि हो सकता है कि सैमसंग मोबाइल के स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग हेड डी.जे ली इस कर्व्ड डिस्प्ले के फोन के बारे में बताते हुए उस फ्लेक्सिबल डिस्प्ले फोन की बात कर रहे हों जिसके बारे में काफी र्यूमर्स थी. सैमसंग जुलाई में एप्पल को ओवरटेक करके वर्ल्ड की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल स्मार्टफोन मेकर बन गया है और टाइम-टाइम पर कुछ ना कुछ नए एक्सपेरिमेंट्स करके बेहतर प्रोडक्ट्स प्रेजेंट करता रहता है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2011 में सैमसंग नें पहली बार फ्लेक्सिबल अमोल्ड(AMOLED) स्क्रीन शो की् थी.सैमसंग नेक्सस एस वो पहला स्मार्टफोन था जिसमें 'कन्टुअर डिस्प्ले' था. सैमसंग नेक्सस एस को ऐसा इसीलिए डिजाइन किया गया था जिससे वो आसानी से पाल्म में फिट हो सके.
कर्व्ड डिस्प्ले की रेस में सैमसंग अकेला नहीं है. इस साल की शुरुआत में रिपोर्ट्स से पता चला था कि एप्पल भी कुछ आईओएस डिवाइसेस पर एक्सपेरिमेंट कर रही है जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले होगा. एप्पल कर्व्ड डिस्प्ले की रिस्टवॉच लाने की सोच रही है.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav