आ गया सैमसंग का दो 3.3 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले वाला हेन्नेसी फ्लिप फोन SCH W789. सैमसंग ने इस फोन को चाइना में अनवेल किया. ये फोन एंड्रोइड 4.1 पर काम करता है.


कई हफ्तों पहले इस फोन की इमेज लीक होने की अफवाह उड़ी थी और सैमसंग ने आज चाइना में हेन्नेसी एससीएचडब्लू789 को अनवेल किया. फिलहाल ये फोन सिर्फ चाइना की मार्केट में ही मिलेगा और बाकी कंट्रीज में मिलेगा या नहीं या कब मिलेगा इस बारे में कुछ कहा नहां गया है.जैसा की एक्सपेक्ट किया जा रहा था इस फोन में दो 3.3 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले हैं. एक फ्रंट में और एक बैक में है. इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर और 5 मेगापिक्सल का रिटर फेसिंग कैमरा है.
ये फोन सीडीएमए और जीएसएम दोनों नेटवर्क्स के एक्सेस को सपोर्ट करता है.इसके अलावा इस फोन में है 1 जीबी रैम, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, 1500 एमएएच बैटरी, प्री इंस्टॉल्ड 4.1 जेली बीन के साथ टचविज फ्लेवर. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में है यूएसबी2.0, ब्लूटूथ, जीपीएस और वीलैन के ऑपशंस. इस फोन में इंस्टेंट मेसेजिंग एप चैट ऑन को प्रीलोड कर दिया है.

Posted By: Surabhi Yadav