मुंबई पुलिस ने भायंदर में दो लोगों को पकड़ा और उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें उन्हें दो सैंड बोज सांप मिले जिनकी कीमत अवैध वाइल्डलाइफ बाजार में लगभग 2.45 करोड़ रुपये थी।


ठाणे (मिड-डे)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लगभग 2.5 करोड़ रुपये के दो सैंड बोज सांप जब्त किए गए हैं और मंगलवार को इस सिलसिले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए नवघर पुलिस स्टेशन से जुड़े एक व्यक्ति राम बालसिंग ने बताया कि नोंक-झोंक के एक मामले को लेकर भायंदर में एक जगह पर पुलिस ने अपनी नजर रखी थी, इसी बीच वहां संदिग्ध तरीके से घूम रहे दो लोगों को देखा गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और उनके बैग की तलाशी ली, जिसमें उन्हें दो सैंड बोज सांप मिले, जिनकी कीमत अवैध वाइल्डलाइफ बाजार में लगभग 2.45 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि आरोपी उन दोनों सांपों को बेचने की योजना बना रहे थे।
अलर्ट! प्रधानमंत्री के नाम पर साइबर ठगी का नया पैंतरा, वाट्सएप ग्रुप में आ रहे पीएम के नाम वाले मैसेज
दवा बनाने में किया जाता उपयोग


दोनों आरोपियों की पहचान 47 वर्षीय वजीद हुसैन मोहम्मद यूसुफ कुरैशी और 39 वर्षीय शंभू अच्छेलाल पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधियकारियों का कहना है कि पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों को सांप कहां से मिला। सैंड बोज सांप का उपयोग कुछ दवाओं, कॉस्मेटिक्स और काला जादू करने के लिए किया जाता है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी भारी मांग है।

Posted By: Mukul Kumar