सुरेश राणा व चरथावल को जमानत मिल गई वहीं दूसरी ओर संगीत सोम पर उत्तर प्रदेश शासन ने रासुका लगा दी हैं.


सुरेश राणा व चरथावल जमानत मिलीभडक़ाऊ भाषण और निषेधाज्ञा उल्लंघन के मामले में जेल में बंद सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम पर उत्तर प्रदेश शासन ने रासुका लगा दिया है. जबकि थानाभवन से भाजपा विधायक सुरेश राणा व चरथावल से बसपा विधायक नूर सलीम राणा को मंगलवार को कोर्ट से जमानत मिल गई. जल्द उनकी जेल से रिहाई हो जाएगी. सुरेश राणा के अधिवक्ता दुष्यंत सिंह ने बताया कि नंगला मंदौड़ की पंचायत में भडक़ाऊ भाषण देने व एक अन्य मामले में विधायक सुरेश राणा लखनऊ से गिरफ्तार किए गए थे.न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पहुँचाई राहत


कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. मंगलवार को जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई, जिसमें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जमानत अर्जी मंजूर कर ली. जबकि बसपा विधायक नूर सलीम राणा निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर भडक़ाऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार हुए थे. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उनकी भी जमानत मंजूर कर ली.जेल बदलने पर विचार करेगी अदालत

उरई जेल में बंद विधायक संगीत सोम के अधिवक्ता कुंवर पाल सिंह ने बताया कि जमानत पर मंगलवार को सुनवाई थी, लेकिन हमने बहस पर बल नहीं दिया. सोम के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके भडक़ाऊ भाषण देने के अतिरिक्त फेसबुक पर भावनाएं भडक़ाने वाली सीडी अपलोड करने का भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी के चलते उन के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. सोम के अधिवक्ताओं ने विधायक की जेल बदलने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh