भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीं रोहन बोपन्ना भी अपने जोड़ीदार के साथ दूसरी बाधा पार करने में सफल रहे. महेश भूपति और उनके ऑस्ट्रेलियन जोड़ीदार निक किर्गिओस को पहले ही दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा.


क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेशरोहन बोपन्ना और उनके रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया ने फ्रांस के निकोलस माहुत और एडुअर्ड रोजर वेसेलिन की जोड़ी को 6-4, 4-6,10-5 से पराजित किया. शीर्ष वरीय सानिया-हिंगिस की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली थी. दूसरे दौर में इंडो-स्विस जोड़ी ने मात्र आधे घंटे में स्लोवाकियाई-रोमानियाई जोड़ी को पराजित कर दिया. सानिया-हिंगिस ने जेनेटी हुसरोवा व रालुका ओलारु को आसानी से 6-2, 6-3 से पराजित किया. अगले दौर में उनका सामना अमेरिका की बेथानी मोटेक और चेक रिपब्लिक की लुसी सफारोवा की सातवीं वरीय जोड़ी से होगा.भूपति के हाथों लगी हार
पुरुष वर्ग के डबल्स में वाइल्ड कार्ड धारक भूपति-निक को दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और फ्रांस के जेरेमी की जोड़ी के हाथों 5-7, 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पुरुष वर्ग के सिंगल्स मुकाबलों में जो विल्फ्रेड सोंगा और गेल मोनल्फिस भी जीत दर्ज करने में सफल रहे. दसवीं वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव ने अमेरिका के डोनाल्ड यांग को 6-4, 3-0 से पराजित किया. 12वें नंबर के फ्रांस के विल्फ्रेड ने चेक गणराज्य के लुकास रोसोल को 7-6, 6-3 से, जबकि गेल ने रूस के विक्टर को 6-2,6-0 से मात दी. महिला वर्ग के सिंगल्स में सारा इरानी उलटफेर का शिकार हो गई. 15वें नंबर की इरानी को रूस की पी अनास्तासिया के हाथों 3-6,6-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra