'रॉकी' की नादानी ने उसे उस जगह पहुंचा दिया जहां आज 'मुन्नाभाई' बन कर गांधीगीरी करना भी उसके काम नहीं आ सका और वो 'वास्तव' में 'खलनायक' साबित हो गया.

संजय दत्त ने अपने करियर में कई शानदार और हिट फिल्में की हैं. पर जिन फिल्मों ने उनको अलग आइडेंटिटी और सक्सेस दी वो हैं 'खलनायक', 'वास्तव' और 'मुन्नाभाई'. ये तीनों फिल्में महज उनके करियर के ग्राफ को ही नहीं बतातीं बल्कि उनकी लाइफ की कहानी को भी सुनाती हैं. हालात का शिकार 'बल्लू्' गलत रास्ते पर चलता है और एक दिन सच में क्राइम को अपनी जीने का तरीका बना लेता है मगर जब हालात उसे सबक सिखाते हैं तो वह ना सिर्फ खुद को बदलता है बल्कि 'मुन्नाभाई' बन कर गांधीगीरी शुरू कर देता है. बस यहीं फर्क समझ आता है कि रियल लाइफ और रील लाइफ में काफी अंतर होता है वहां रीटेक के चांस नहीं होते और देर से ही सही गलतियों की सजा भुगतनी पड़ती है.
'रॉकी' से अपना करियर शुरू करके संजय दत्त ने सक्सेज की ऊंची सीढ़ी तक का सफर बड़ी कामयाबी के साथ किया. मां नरगिस और फादर सुनील दत्त ने उन्हें सही गलत का फर्क बहुत अच्छी तरह से सिखाया. मगर मां की बेवक्त डेथ ने संजू को तोड़ दिया उस टाइम उनके फादर सुनील दत्त भी उन पर शायद पूरा ध्यान नहीं दे सके क्योंकि वो अपनी लाइफ पार्टनर नरगिस से बेहद प्यार करते थे और उनकी डेथ का झटका उनके लिए बहुत बड़ा था. जब तक वो संभलते संजय अकेलेपन के शिकार हो कर ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में खो गए थे. उसी दौरान उनके कुछ गलत किस्म के फ्रेंडस भी बने.

सुनील दत्त जल्दी ही संभल गए और उनका ध्यान संजू पर गया. उन्होंने अपने बेटे को हाथ पकड़ कर ड्रग्स के अंधेरे से तो बाहर खींच लिया लेकिन गलत साथियों से दूर नहीं कर सके. और उसी का नतीजा था कि आज संजय दत्त इस मुसीबत में फसे हुए हैं. 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट केस में उन पर टाडा के तहत चार्ज लगे, बाद में उन्हें टाडा से तो छूट मिल गयी लेकिन आर्म्स एक्ट में गैर लाइसेंस आर्म रखने के लिए उन्हें पांच साल इंप्रिजमेंट की पनिशमेंट सुप्रीम कोर्ट ने दी है.

मान्यता effect

सिर्फ रेफरेंस के लिए या एक अनयूजवल फैक्ट के तौर पर यहां एक बात का जिक्र करते चलें जो संजय दत्त की वाइफ मान्यता दतत से रिलेटेड है. मान्यता दत्त और संजय दोनों की ये थर्ड मैरिज है पर मान्यता के दोनों एक्स हसबेंड किसी ना किसी क्रिमिनल केस में पहले ही जेल में बंद हैं और अब विद इन ए मंथ संजय को भी सरेंडर करके जेल जाना है. सवाल ये कि क्या मान्यता के हसबेंड होने के कारण जेल जाना संजय की डेस्टिनी बन गया था.

Posted By: Kushal Mishra