संजय दत्त आज एक बार फिर एक महीने के लिए जेल के बाहर आयेंगे. इस बार वो अपनी वाइफ मान्यता की खातिर पैरोल पर आ रहे हैं. इस पर विवाद भी शुरू हो गया है.

इस बार संजय दत्त को मिली एक महीने की पैरोल को लेकर एक नयी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गयी है. वाइफ मान्यता की बैड हैल्थ के रीजन पर संजय दत्त को पैरोल मिली है, लेकिन कुछ लोगों को इसी बात पर आब्जेक्शन है कि जिस मान्यता की खातिर संजू को जेल से बाहर आना है वो तो थर्सडे नाइट को करीब दस बजे एक फिल्म की स्क्रीनिंग में दिखाई दी थीं.
 
कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म आर राजकुमार की स्क्रीनिंग के दौरान मान्यता को जिस अंदाज में देखा गया उसके बाद ये संजू बाबा को मिली पैरोल जस्टीफाइड नहीं है. इसकी स्क्रीनिंग से निकलती मान्यता की पिक्चर में वो स्टायलिश ब्लू जींस और येलो टी शर्ट के साथ एक फैशनेबल हैंड बैग कैरी कर रही हैं. अब लोगों का कहना है कि मान्यता जब फिल्म की स्क्रीनिंग पर जा सकती हैं तो ऐसी मामूली बीमारी के लिए संजू को पैरोल क्यों. संजू की एप्लीकेशन की सच्चाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. लोगों ने इस वजह से जेल के बाहर प्रोटेस्ट भी किया है.
वहीं उनके फैंस सवाल कर रहे हैं कि इस पर बवाल क्यों, संजय दत्त कोई हार्ड कोर क्रिमिनल नहीं हैं जिनके साथ स्ट्रिक्टनेस लेवल बहुत हाई हो, दूसरी तरफ मान्यता निजी जिंदगी में एक स्टाइलिश लेडी के तौर पर ही जानी जाती हैं और जरूरी नहीं है कि बीमारी में ड्रेसिंग का ख्याल ना रखा जाए. 

हर बात के कई पहलू होते हैं और इमोशनल बांडिंग्स को लॉजिक्स में बांध कर नहीं देखा जा सकता. बहरहाल इस बीच एक बार फिर संजय को एक महीने की मोहलत मिली है. 1993 के ब्लास्ट के सिलसिले में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराए जाने के बाद से संजय दत्त सजा काट रहे हैं. उन्होंने पुणे के डिविजनल कमिश्नर प्रभाकर देशमुख के पास पैरोल की एप्लीकेशन दी थी. उनके पास ही पैरोल देने का अधिकार है.
देशमुख ने बताया, जेल ऑफीशियल्स की रिकमेंडेशन पर संजू को एक महीने का पैरोल दिया गया है. फॉरमेलिटीज को पूरा करने के बाद पैरोल पर उन्हें रिहा करने की डेट पर डिसीजन लिया जाएगा. जेल ड्यूटी इंसपेक्टर आर धमने ने कहा कि जेल एडिमिनिस्ट्रेशन को ऑर्डर नहीं मिला है. अगर फॉरमेलिटीज को पूरा करने के बाद ऑर्डर मिल जाता है, तो संजय दत्त को सेटरडे को रिलीज किया जा सकता है.  इससे पहले संजय दत्त ने 15 दिनों का फरलो भी लिया था, जिसे मेडिकल बेस पर अक्टूबर में और 15 दिनों के लिए बढ़वा लिया था.

Posted By: Kushal Mishra