संजय दत्त के पास इनदिनों तारीखों का संकट बढ़ गया है। दरअसल जेल से रिहाई के बाद उनकी रिलीज हुई इकलौती फिल्म 'भूमि' बॉक्स ऑफिस पर भले फ्लॉप रही लेकिन बावजूद इसके फिल्मकारों में उनकी डिमांड बनी हुई है और इस समय उनके पास कई फिल्में हैं।


90 के दशक में हमेशा डेट्स को लेकर प्रॉब्लम में रहते थे सितारेमुंबई (ब्यूरो)। 90 के दशक तक हिंदी फिल्मों के बड़े सितारे हमेशा डेट्स प्रॉब्लम में घिरे रहते थे, क्योंकि वे एक साथ इतनी फिल्मों में काम कर रहे होते थे कि एक दिन में तीन-तीन शिफ्टों में शूटिंग किया करते थे। गोविंदा का आलम तो यह रहता था कि एक ही स्टूडियो में उनकी तीन फिल्मों के सेट लगाए जाते थे, जहां वे बारी-बारी से शॉट देने जाया करते थे। 'कलंक' की शूटिंग में लग गए हैं संजय
बॉलीवुड में कारपोरेट कल्चर आने के बाद सितारों की फिल्मों की गिनती पर बंदिश लगी और इस दौर में तो बड़े सितारे भी एक वक्त में दो से ज्यादा फिल्मों में काम करना पसंद नहीं करते। इस दौर में भी संजय दत्त जैसे सितारे भी हैं, जो डेट्स प्रॉब्लम में घिरे नजर आते हैं। संजय दत्त की जेल से रिहाई के बाद रिलीज हुई इकलौती फिल्म 'भूमि' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन फिल्मकारों में उनकी डिमांड बनी हुई है और इस समय उनकी तारीखों का संकट बढ़ता नजर आ रहा है। एक तरफ वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में लग गए हैं, तो सूत्रों ने बताया है कि तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' के लिए उन्हें डबिंग करनी है। डबिंग के लिए संजय दो बार तारीखें रद कर चुके हैंयह फिल्म अगले महीने 27 जुलाई को रिलीज होनी है। बताते हैं कि इस फिल्म की डबिंग के लिए संजय दो बार तारीखें रद कर चुके हैं। उनकी एक अन्य फिल्म 'तोरबाज' है, जिसका एक शेड्यूल बाकी है। इन फिल्मों के साथ संजय अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म में भी बिजी हैं, जो साउथ की फिल्म 'प्रस्थानम' का रीमेक है। नवंबर से उनको आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग भी शुरू करनी है।अगले साल अब्बास-मस्तान की फिल्म में संजय दत्त करेंगे काम, स्क्रिप्ट राइटिंग शुरू

दर्शक 'संजू' के साथ देख पाएंगे संजय दत्त की इस खास फिल्म का टीजर

Posted By: Mukul Kumar