संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' सभी राज्य के सिनेमाघरों में 25 जनवरी को दस्तक देने वाली है। लेकिन कई कोशिशों के बावजूद यह फिल्म अब तक विवादों से उभर नहीं पाई है। बता दें कि एक यह बड़ी बजट की फिल्म है और इसके विवादों को लेकर लोगों के मन में इसके कलेक्शन को लेकर सवाल आना लाजिमी है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि भारी विवादों के चलते यह फिल्म उम्मीद से अधिक कमाई कर सकती है। खैर आज हम आपको संजय लीला भंसाली की इस फिल्म की बजट के साथ पिछली फिल्मों केबजट और उनकी कमाई के बारे में बतायेंगे।


पद्मावत का बजट बता दें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' 190 करोड़ की लागत में तैयार हुई है। कुछ ख़बरों की मानें तो यह फिल्म भारी विवादों के चलते बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कमाई कर सकती है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।    गोलियों की रासलीला रामलीला का बजट महज 88 करोड़ के लागत में बनी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म में रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे और इसने दुनियाभर में 220 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रावडी राठोड़ का बजट
संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन से साल 2012 में तैयार हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'रावडी राठोड़' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। बता दें कि यह फिल्म महज 45 करोड़ रुपये में ही बनकर तैयार हो गई थी और इसने दुनियाभर में करीब 206 करोड़ रुपये कमाए थे।  

Posted By: Mukul Kumar