संजय दत्त ने अपनी तीन अपकमिंग फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को एनश्योर किया है कि वे जंजीर पीके और पुलिसगिरी को नेक्‍स्‍ट थ्री वीक्स में कंप्लीट करा देंगे.

संजय दत्त ने अपनी तीन फिल्मों जंजीर, पीके और पुलिसगिरी के प्रोड्यूसर्स को विश्वास दिलाया है कि वह जेल जाने से पहले हर हाल में फिल्मों की बची शूटिंग पूरी करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने लास्ट वीक दत्त को 1993 के बम धमाकों के दौरान इललीगल ऑमर्स पोजेशन के लिए पांच साल कैद की सजा सुनाई थी.
 
कोर्ट के डिसीजन से निराश होने के बावजूद संजय ने मुंबई में पाली हिल के अपने घर पर फिल्म मेकर्स से मुलाकात की और उन्हें एनश्योर किया कि वह उनकी फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे. एक क्लोज र्सोस ने बताया, ‘संजू बाबा ने जंजीर के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया, ‘पीके’ के राजकुमार हीरानी और ‘पुलिसगिरी’ के प्रोड्यूसर टी पी अग्रवाल से फिल्म पूरी करने का प्रॉमिस किया है. जंजीर की तीन दिन की शूटिंग बाकी है. पीके की सात दिन और पुलिसगिरी की 17 दिनों में शूटिंग कंप्लीट हो जाएगी.’

दत्त ने प्रोड्यूसर्स से कहा, ‘जल्द ही फिल्म की शूटिंग और डबिंग पूरी कर लेते हैं, पता नहीं आगे क्या हो जाए. मैं इस वीक ही सारे प्रोजेक्ट खत्म कर देना चाहता हूं.’ गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें विद इन फोर वीक्स सरेंडर करने को कहा है. करीबी दोस्त ने बताया,‘ जिस दिन कोर्ट का डिसीजन आया हम सभी हैरान रह गए. फैसले के बाद से हम संजू के आसपास हैं और उन्हें बिजी रखने की कोशिश कर रहे हैं. घर का माहौल बहुत ही हल्का रखने की कोशिश की जा रही है. उनकी वाइफ मान्यता बेहद दुखी हैं. फैसले वाले दिन वह पूरा दिन रोती रही थीं.’

Posted By: Kushal Mishra