Allahabad: किसी कंट्री के डेवलपमेंट के लिए सुयोग्य सुशिक्षित चरित्रवान एवं दूरदर्शी नागरिक की हमेशा जरूरत होती है. एजुकेशन ही वह रास्ता है जिसके द्वारा हम ऐसे सिविलियन तैयार कर सकते हैं. यही रीजन है कि हमारे कल्चर में विद्यादान को महादान की कैटेगरी में रखा गया है. यह बातें जिला उद्योग केन्द्र के जीएम ऋषि रंजन ने जन शिक्षण संस्थान सिविल लाइन्स में संकल्प 2014 के प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट कही. प्रोग्राम की सहयोगी संस्था एमसीए कम्प्यूटर कालेज रही. वहीं इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर अमिताभ गर्ग ने कहा कि नेशन के प्रत्येक सिविलियन का एजुकेटेड होना जरुरी है. काम्पिटीशन के इस युग में एजुकेशन खुद में रोल माडल है.


Colourful performence  इस अवसर पर संस्थान की गल्र्स स्टूडेंट्स ने कलरफुल प्रोग्राम की परफार्मेंस से सबका मन मोह लिया। इसमें पूजा, चांदनी, रुबिना, अलका, प्रियंका, प्रगति, साक्षी, अंजली, आरती, नवेला आदि की प्रस्तुति लाजवाब रही। प्रोग्राम के दौरान दिगम्बर नाथ मिश्र, शैलेश श्रीवास्तव, पंकज सरन, दीपिका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे. 

Posted By: Inextlive