Varanasi: संत कबीर की कीमती माला चोरी होने के मामले में पुलिस कुशीनगर में पकड़े गए चारों सस्पेक्टेड लामाओं को बनारस ला रही है. पुलिस ऑफिसर्स के मुताबिक इन लामाओं को जिस शंका के आधार पर हिरासत में लिया गया है. इसकी पड़ताल आगे तभी बढ़ सकती है जब इनसे अच्छे से पूछताछ होगी. इसी इरादे से चारों लामाओं को बनारस लाया जा रहा है. देर रात तक ये शहर में होंगे. वहीं माला चोरी के इस मामले में शक के घेरे में आये एक और लामा की घेरेबंदी के लिए पुलिस ने बौद्ध सर्किट से जुड़े स्थलों पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है.


अब देखो क्या होता हैकोलकाता में मुंह की खाने के बाद बाद पुलिस कुशीनगर में मिली सफलता से गदगद है। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक माला चोरी होने के बाद शक के घेरे में आए तीनों लामा कुशीनगर में पकड़े गए चारों लामाओं में ही शामिल हैं। यह अभी साफ नहीं है। हालांकि प्रारम्भिक पूछताछ में इन चारों से कुछ ऐसे क्लू मिले हैं जिसके बाद पुलिस यह मान रही है कि वह सस्पेक्टेड लामाओं के करीब पहुंच गई है। एसएसपी राजेश डी मोदक के मुताबिक कुशीनगर में पकड़े गए चारों लामाओं को बनारस लाया जा रहा है। यहां आने के बाद उनसे इंट्रोगेशन किया जायेगा। इसके बाद देखते हैं कि क्या निकल कर सामने आता है। बौद्ध सर्किट निगरानी
भले ही कुशीनगर से पुलिस के हाथ चार सस्पेक्टेड लामा लगे हों लेकिन पुलिस इसे माला चोरी प्रकरण की जांच का फाइनल स्टेप नहीं मान रही है। सूत्रों के मुताबिक जांच में लगी पुलिस व क्राइम ब्रांच समेत आईबी की टीम ने बौद्ध सर्किट से जुड़े स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है। इनमें सारनाथ से लेकर बोधगया, कुशीनगर, श्रावस्ती मेन हैं। इन जगहों पर खुफिया विभाग के लोग सस्पेक्टेड लामाओं की फोटो लेकर वहां के होटल्स, लॉजेज और गेस्ट हाउसेज की तलाशी में जुटे हुए हैं। वहीं रेलवे स्टेशंस और हवाई अड्डों पर भी चौकसी बरती जा रही है।

Posted By: Inextlive