एसएस हॉस्पिटल में इलाज के बाद हालत में सुधार

VARANASI

सांस लेने में दिक्कत के चलते शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को गुरुवार को बीएचयू के एसएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एमएस डॉ वीएन मिश्रा और डिप्टी एमएस डॉ जीएन श्रीवास्तव की देखरेख में डॉक्टर्स की टीम स्वामी जी के स्वास्थ्य की जांच की। इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में खासा सुधार है। सांस लेने की प्रक्रिया भी सामान्य हो गयी है। डॉक्टर्स ने शंकराचार्य जी को 24 घंटे अपनी निगरानी में रखा है। बताते चलें कि प्रयाग अर्धकुंभ में एक महीने से लगातार रहने के चलते शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से सर्दी जुखाम से पीडि़त हो गये थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत भी बतायी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयाग में ही उन्हें डॉक्टर्स को दिखाया। बाद में उन्हें काशी लाकर बीएचयू के एसएस हॉस्पिटल में दिखाया गया।

Posted By: Inextlive