'पद्मावत' 'पैडमैन' और 'परमाणु' के बाद बॉलीवुड फिल्म 'दिल जंगली' की रिलीजिंग डेट भी आगे डेट बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म 16 फरवरी की बजाय अगले महीने 9 मार्च को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि 'अय्यारी' और 'दिल जंगली' के फायदे को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है।


9 मार्च को रिलीज होगी फिल्मदरअसल, पूजा एंटरटेंमेंट की ओर से आने वाली फिल्म 'दिल जंगली' की रिलीजिंग डेट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म अब अगले महीने 9 मार्च को घरेलु बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी। बता दें कि इस फिल्म में साकिब सलीम और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. इसको लेकर 'अय्यारी' के निर्माता नीरज पांडे और जयंतीलाल गडा कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में एक-दूसरे के बीच तालमेल होना जरूरी है और यह एकजुटता लंबे समय तक काम आती है। पैड मैन ने पहले ही दिन कमाया 10 करोड़फिल्म एक बच्चे की तरह होती है


दोनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि 'हमे खुशी है कि पूजा फिल्म्स और वाशु भगनानी ने 'दिल जंगली' की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। सभी फिल्मों को थिएटर में सही जगह की जरूरत होती है और फिल्म निर्माताओं से बेहतर और कोई यह नहीं समझ सकता। इसके अलावा भगनानी ने कहा है कि 'निर्माता और एक निर्देशक के लिए फिल्म उनके बच्चे की तरह होती है और हम अपने बच्चे के लिए हमेशा बेहतर चाहते हैं।इसलिए लिया गया यह फैसला

उन्होंने यह भी कहा कि 'बतौर निर्माता, मैं बॉक्स ऑफिस पर दबाव को समझता हूं और इस समय परिस्थिति को देखते हुए अन्य निर्माताओं के साथ खड़े होना जरूरी है, इसलिए हम फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाकर 9 मार्च कर रहे हैं, जिससे हमारी फिल्म के साथ ही सभी फिल्में दर्शकों तक पहुंचे'। गौरतलब है कि एक साथ क्लैश के चलते बीते दिनों कई फल्मों की रिलीजिंग डेट आगे बढ़ाये गए हैं, जिसमें 'पद्मावत', 'पैडमैन', 'परी', और 'परमाणु' समेत कई फ़िल्में शामिल हैं।इन बॉलीवुड एक्टर्स की चाह बनाएगी सारा के लिए सफल करियर की राह

Posted By: Mukul Kumar