एक फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखने वालीं सारा अली खान को लेकर लोगों को लगता होगा कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपने फादर सैफ अली खान से बारीकियां सीखी होंगी लेकिन सच तो ये है कि जब वे दोनों साथ होते हैं तो मूवीज की नहीं बल्कि 'हिटलर' और 'कोल्ड वॉर' जैसे टॉपिक्स पर बातचीत करते हैं...


features@inext.co.in  KANPUR: केदारनाथ मूवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सैफ अली खान और अमृता सिंह की 25 साल की बेटी सारा अली खान का कम्पैरिजन अभी तक लेट एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर से हो रहा था, जिन्होंने कुछ वक्त पहले धड़क मूवी से डेब्यू किया था। हालांकि, केदारनाथ में सारा की परफॉर्मेंस देखने के बाद लोगों ने उनके टैलेंट को आलिया भट्ट के लेवल का बताना शुरू कर दिया है। हालांकि कि वह खूबसूरत दिखने के साथ-साथ इंटैलिजेंट भी हैं और सवालों को अच्छी तरह हैंडल करने की कला उन्हें पता है। जल्दी पूरी कर ली पढ़ाई


एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया कि जब उनकी उम्र 20 साल थी तब उन्होंने मूवीज में आने का फैसला किया था। उन्होंने बताया, 'मैं कोलंबिया यूनिवर्सिटी (न्यूयॉर्क) में पढ़ाई कर रही थी, तब मुझे एहसास हुआ कि मैं यह काम नहीं करना चाहती। मैं यूनिवर्सिटी में थिएटर भी किया करती थी और मुझे पता था कि मैं यही करना चाहती हूं। मुझे हिस्ट्री से प्यार है। मैं पिछले हफ्ते हिस्ट्री म्यूजियम भी गई थी और 25 मिनट पहले एक हिस्ट्री बुक पढ़ रही थी। मैं आगे भी इसे जारी रख सकती थी लेकिन एक्टिंग के लिए सही उम्र में फैसला करना होता है। मैंने कोलंबिया में बहुत एंज्वॉय किया। मैंने अपनी चार साल की डिग्री तीन साल में पूरी कर ली क्योंकि मैं एक साल वेस्ट नहीं करना चाहती थी।''रेसिज्म' से सामनासारा का कहना है कि अमेरिका में बिना अपने पेरेंट्स के रहकर वह स्ट्रॉन्ग बनी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने वहां रेसिज्म का भी सामना किया। सारा बताती हैं, 'मुझे समझ आ गया कि अमेरिका में एक इंडियन होना कैसा होता है। कई बार आपको दूसरों जैसा या उनसे भी कमजोर होने का एहसास होता है। शुक्र है कि मैं यही सीखते हुए बड़ी हुई हूं कि एक वक्त के बाद मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पडऩा चाहिए कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं।'फादर से नहीं होती है मूवीज को लेकर बात

एक फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखने वाली इस यंग एक्ट्रेस ने बताया कि वह काफी कोशिश करती हैं कि उन्हें उनके फादर सैफ से अपने काम को लेकर बातचीत न करनी पड़े। सारा के मुताबिक, 'जब मैं उनसे मूवीज को लेकर बातें करती हूं तो वह मुझे ऐसे देखते हैं जैसे कि मैं कोई 'गद्दार' हूं। वह करीना (कपूर) के साथ रहते हैं, वह सोहा (अली खान) के भाई हैं और एक एक्टर (शर्मीला टैगोर) के बेटे हैं। जब मैं उनसे काम के बारे में बात करती हूं तो वह कहते हैं, 'प्लीज मेरे साथ ऐसा मत करो।' हम मूवीज को लेकर बातें कम करते हैं। सारा की डेब्यू सक्सेज पार्टी की अरेंजमेंट में जुटीं करीना, इस दिन खुद करेंगी होस्टतैमूर ही नहीं ये हैं बाॅलीवुड के फेमस किड्स, जिन्हें बिना कुछ किए ही मां-बाप के बराबर स्टारडम मिल रहा

Posted By: Vandana Sharma