असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक शंकर बरुआ को उनके ही घर में मृत पाया गया है. इससे पहले बरुआ से सीबीआई द्वारा शारदा घोटाले के तहत पूछताछ की गई थी. पुलिस के मुताबिक शंकर बरुआ ने गोली मारकर आत्‍महत्‍या की है.

अपने घर में मृत मिले पूर्व असम डीजी
असम के पूर्व महानिदेशक शंकर बरुआ को उनके गुवाहटी वाले घर में मृत पाया गया है. इस बारे में पुलिस का कहना है कि यह सुसाइड यानी आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार बरुआ ने स्वयं को रिवॉल्वर से गोली मार ली है. इस घटना के समय उनकी 90 साल की मां घर में ही मौजूद थीं.

चार दिन पहले ही लौटे थे घर
पुलिस ने मामले की जांच करके पता लगाया है कि शंकर बरुआ चार दिन पहले ही अपने गुवाहटी वाले घर पर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होनें अपनी मां की मौजूदगी में स्वयं को गोली मार ली.
सीबीआई ने की थी पूछताछ
सीबीआई ने असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक शंकर बरुआ से शारदा घोटाले में एक पखवाड़े पहले पूछताछ की थी. गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल और असम के दो पूर्व मिनिस्टर सहित 20 हस्तियों के घरों पर छापा मारा था. सीबीआई अधिकारी बरुआ को उनके घर के पास स्थित स्टेट बैंक की शाखा में लेकर गए थे जहां पर उनके खातों की जांच की गई थी. इसके साथ ही इस घोटाले में सीबीआई ने अब तक 48 मामले दर्ज किए हैं. इन मामलों में चार मामले पश्चिम बंगाल और 44 मामले उड़ीसा में दर्ज किए गए हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra