पश्चिम बंगाल सरकार में परिवहन मंत्रालय संभाल रहे पवन मित्रा को सीबीआई ने पूछताछ के बाद अरेस्‍ट कर लिया है. इससे पहले सीबीआई 18 नवंबर को मित्रा से पूछताछ करने के लिए सम्‍मन जारी किया था तब वह खराब हेल्‍थ के चलते अस्‍पताल में भर्ती हो गए थे.


सारधा घोटाले में अंदर मित्रासीबीआई ने पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को सारधा घोटाले कांड में गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सीबीआई ने 18 नवंबर को पूछताछ के लिए मित्रा को सम्मन जारी किया था जिसके बाद मित्रा बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हो गए थे. इसके बाद मित्रा को 26 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद मित्रा ने सारधा घोटाले में लिप्त होने की बात से इंकार किया था. इसके साथ ही सीबीआई को पूछताछ में पूरी तरह से सहयोग करने के बात कही थी. पूछताछ के बाद हुए गिरफ्तार


टीएमसी सरकार में परिवहन मंत्री मदन मित्रा आज पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें सीबीआई द्वारा अरेस्ट कर लिया गया. गौरतलब है कि जांच अधिकारियों को मदन मित्रा के खिलाफ पर्याप्त सुबूत मिले हैं. उल्लेखनीय है कि कमरहाटी से विधायक मित्रा ने सारधा के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. इसके साथ ही वह कई मौकों पर अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे और सारधा ग्रुप के सरंक्षक और मुख्य आरोपी सुदीप सेन की तारीफों के पुल बांधे थे. सारधा घोटाले ने कईयों को पहुंचाया अंदर

सारधा घोटाले ने पश्चिम बंगाल सरकार के कई अहम नेताओं और मंत्रियों को जेल की सैर कराई है. उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद कुणाल घोष और सृंजय बोस इस समय जेल की हवा खा रहे हैं. इसके साथ ही सीबीआई इस मामले में बॉलिवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती तक से पूछताछ कर चुकी है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra