आगामी 31 अक्टूबर को प्रदेश में 'सरदार बल्लभ भाई पटेल' के जन्म दिवस को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। आगामी 31 अक्टूबर को प्रदेश में 'सरदार बल्लभ भाई पटेल' के जन्म दिवस को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: मुख्य सचिव डॉक्टर अनूप चंद्र पांडे ने आगामी 31 अक्टूबर को प्रदेश में 'सरदार बल्लभ भाई पटेल' के जन्म दिवस को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को सभी कार्यालयों में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शपथ सुबह 11: 00 बजे समस्त कर्मियों द्वारा ली जायेगी। साथ ही समस्त विद्यालयों में प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा भी शपथ ली जायेगी।
आयोजित होंगे ये कार्यक्रम
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी एवं मार्च पास्ट के कार्यक्रम भी आयोजित कराया जाएगा। उन्होंने विद्यालयों में इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, सचिव गृह डॉक्टर अलका टंडन भटनागर एवं भगवान स्वरूप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उस सत्याग्रह की कहानी जिसने वल्लभाई पटेल को 'सरदार' बना दिया

Birthday special: नहीं तो भारत में ही होते 500 छोटे-छोटे देश, जानें भारत बनाने वाले पटेल की कहानी

Posted By: Shweta Mishra