आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में खराब प्रदर्शन और फिर भारत के हाथों करारी हार झेलने के बाद पाक कप्तान काफी डरे हुए हैं। सरफराज अहमद ने अपने खिलाड़ियों से कह दिया कि घर लौटने पर फैंस का गुस्सा झेलने के लिए सब तैयार रहो।


मैनचेस्टर (पीटीआई)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी है। भारत के हाथों करारी हार झेलने के बाद पाक टीम तो बेपटरी हो गई। ऐसे में अगर उन्होंने आने वाले मैचों में वापसी नहीं की तो टीम जल्द ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस बात को पाक कप्तान सरफराज अहमद भी मानते हैं। सरफराज ने अपने खिलाड़ियों को साफ कह दिया कि अगर वो आगामी मैचों में बेहतर खेल नहीं दिखा पाए तो घर जाकर फैंस की नाराजगी झेलने को तैयार रहें।अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है पाक


रविवार को भारत के हाथों 89 रन से करारी शिकस्त झेलने के बाद पाक टीम के फैंस ही उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मौजूदा वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने पांच मैच खेले जिसमें उनके खाते में सिर्फ 3 अंक आए। यही नहीं प्वाॅइंट टेबल में पाक टीम नीचे से दूसरे स्थान पर है। अब टीम कैसे वापसी करेगी इस बात का डर सरफराज को भी सता रहा। एक पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक पाक कप्तान ने यह कबूल लिया कि 'अगर किसी को लगता है कि मैं घर जाऊंगा, तो यह उनकी मूर्खता है। अगर भगवान ने कुछ दुर्भाग्यपूर्ण किया तो मैं घर वापस जाने वाला अकेला नहीं रहूंगा।'

पूर्व पाक खिलाड़ी भी कर रहे आलोचनापाकिस्तान की हार के बाद उनके पूर्व खिलाड़ी ही मौजूदा कप्तान की आलोचना कर रहे हैं। पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाक कप्तान सरफराज अहमद को 'ब्रेनलेस' कह दिया। अख्तर का कहना है कि, टाॅस से लेकर मैच की आखिरी बाॅल तक सरफराज ने कहीं भी अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया। अख्तर कहते हैं, 'मैं नहीं समझ पा रहा कि कोई कप्तान इतना ब्रेनलेस कैसे हो सकता है। सरफराज ने यह क्यों नहीं सोचा कि हम चेज करने में हमेशा से फिसड्डी रहे हैं। विकेट काफी सूखा था, बारिश का इस पर कोई असर नहीं पड़ा। आपको पता है कि आपकी मजबूती गेंदबाजी है न कि बैटिंग।'ICC World cup 2019 : शाकिब की पत्नी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं, तस्वीरों में देखिए इनकी खूबसूरतीICC World cup 2019 : रोहित ने उस पाक गेंदबाज को सबसे ज्यादा पीटा, जिसने बाॅर्डर पर भारत को दिखाई थी आंखब्रेनलेस कप्तानी और घटिया मैनेजमेंट

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में एक रहे अख्तर ने ये भड़ास अपने अफिशल यू-ट्यूब चैनल पर निकाली। अख्तर पाक कप्तान की इस बात से नाराज हैं कि उन्होंने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग क्यों नहीं की। बता दें पाक कप्तान द्वारा बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर टीम इंडिया ने 336 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। अख्तर मानते हैं कि पाकिस्तान अगर पहले बैटिंग करती तो आज तस्वीर कुछ और होती। वह कहते हैं, 'जब आपने टाॅस जीत लिया तो समझो आधा मैच मुठ्ठी में था। लेकिन आपने किया क्या? आपने पूरी कोशिश की हम मैच न जीते। मैं फिर से कहना चाहूंगा कि ये ब्रेनलेस कप्तानी है और मैनेजमेंट सबसे घटिया।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari