सुरों में जादू हो तो वो लोगों को दीवाना बना ही लेते हैं. टेकीज शुभोदीप रॉय एंड ग्रुप का सरगोशी एलबम ऐसा ही जादू चला रहा है. अपनी लांचिंग के साथ ही यह एलबम यूथ का फेवरेट बन गया है और केवल 25 दिनों में ही इसके सभी गाने 14000 बार सुने जा चुके हैं और साइट पर इसे 7200 हिट्स मिल चुके हैं. सरगोशी से जुड़ा गाना लेटर टू गॉड... भी यूथ में पॉपुलर होता जा रहा है. इसमें सिर्फ एक सांग है और यह कम्प्लीटली इंग्लिश में है.

सरगोशी प्रोजेक्ट से जुड़े और चार्टर्ड अकाउंटेंसी के लास्ट ईयर के स्टूडेंट अर्जुन छाबड़ा बताते हैं कि सरगोशी के सांग इतने पॉपुलर हैं कि इसे अमेरिका, लंदन और ऑस्ट्रेलिया सभी जगह के यूथ सुन रहे हैं और इसकी साइट पर कमेंट कर रहे हैं। फेसबुक पर भी सरगोशी के गानों को 157 कमेंट्स मिले हैं। अर्जुन छाबड़ा बताते हैं कि सरगोशी प्रोजेक्ट उनकी टीम के तीन सालों की मेहनत का नतीजा है।

इसमें छह गाने हैं और वे सभी यूथ को टारगेट करके लिखे गए हैं। इन गानों में ईस्ट और वेस्ट का फ्यूजन है। ये सेमी क्लासिकल म्यूजिक है और इसे मॉडर्न टच देते हुए यह ध्यान रखा गया है कि वह क्लासिकल का क्लासिकल रहे भी और इसे यूथ सुनें भी.


राहुल और कीर्तना हैं लीड वोकलिस्ट

सरगोशी के लीड वोकलिस्ट राहुल सिन्दगी और कीर्तना विश्वनाथन हैं। एलबम में इलेक्ट्रिक गिटार अनिरबान चक्रवर्ती ने बजाया है, जो अमेरिका के पेंसिलवेनिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और 2005 में इंडिया के बेस्ट गिटारिस्ट के अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं.


मल्टीटैलेंटेड हैं शुभोदीप
सरगोशी एलबम को लीड करने वाले शुभोदीप मल्टीटैलेंटेड हैं। माइंडट्री में सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभोदीप रांची के
हैं और तबला, गिटार पियानो सब बजाने में उस्ताद हैं। वह साउथ की कई फिल्मों में भी बतौर म्यूजिक कंपोजर काम कर चुके हैं। सरगोशी में सितार सौमित्र ठाकुर ने बजाया है और इनके टैलेंट का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्हें इंडियन क्लासिकल कैटेगरी में प्रेसिडेंट अवार्ड भी मिल चुका है। सरगोशी के चार से पांच गानों में सौमित्र ने सितार बजाए हैं।

Posted By: Inextlive