VARANASI:कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ में विभिन्न प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किये जाते हैं. इस बार भी रविवार को मूलगंध कुटी विहार का 82वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. यहां दुनिया भर से बौद्धिस्ट फॉलोअर्स व टूरिस्ट्स पहुंच चुके हैं. शनिवार को डीएम प्रांजल यादव व एसएसपी राजेश मोदक भी पूरे लाव लश्कर के साथ सारनाथ पहुंचे. उन्होंने यहां की सिक्योरिटी परखने के लिए चप्पे चप्पे का जायजा लिया.


मेटल डिटेक्टर से होगा गुजरनापिछले दिनों बोधगया में हुए टेररिस्ट अटैक को देखते हुए एडमिनिस्ट्रेशन सारनाथ को लेकर एलर्ट है। दोपहर 12 बजे सारनाथ पहुंचे डीएम ने मूलगंध कुटी विहार और थाई बौद्ध विहार में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए मातहतों को निर्देश दिया। उनके साथ यहां पहुंचे एसएसपी राजेश मोदक ने इन दोनों मंदिरों के मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाने का ऑर्डर दिया। इसके अलावा बम डिस्पोजल व डाग स्कवॉड को भी लगातार चक्रमण कर चेकिंग करने का निर्देश दिया। यही नहीं कैंपस में पुलिसकर्मियों के अलावा इंटेलिजेंस के जवान भी तैनात रहेंगे। दोनों ऑफिसर्स ने महाबोधि सोसाइटी के जॉइंट सेक्रेट्री भिक्षु पी। शिबली थेरो से भी सिक्योरिटी के बाबत जानकारी ली। सुबह से होगी पूजा
महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मूलगंध कुटी विहार में रविवार को सुबह से ही पूजा व प्रार्थना स्टार्ट हो जाएगी। इसके तहत सारनाथ स्थित भगवान के विभिन्न मंदिरों को सजाने संवारने का काम पूरा हो चुका है। बताया जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही मूलगंध कुटी विहार की स्थापना की गयी थी। जिसके बाद से हर साल वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। इस साल 82वें वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से काफी संख्या में टूरिस्ट्स सारनाथ आए हुए हैं। इससे पहले महाबोधि इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। बेनी माधव ने डीएम व एसएसपी का वेलकम किया। इंस्पेक्शन के दौरान एसपी सिटी राहुल राज, एसीएम चतुर्थ एके शुक्ला व डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस आरके मिश्रा भी साथ रहे।

Posted By: Inextlive