डीएम ने अधिकारियों, प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो को योजना का अनुपालन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

योजना से सम्बन्धित शिकायतें आईजीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन की जा सकती है दर्ज

ALLAHABAD: सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्राइवेट स्कूलों में कक्षा आठ मुफ्त शिक्षा दिए जाने के शासनादेश के अनुपालन को लेकर डीएम ने कड़े आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत एडमिशन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अभिभावक इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से व ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मंगलवार को इस संबंध में बुलाई गई मीटिंग में बेसिक शिक्षा विभाग को योजना की समीक्षा के भी आदेश दिए गए।

नहीं लौटेगा कोई भी अभिभावक

योजना के तहत दाखिला लेने वाले बच्चों को किसी भी प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठ तक की शिक्षा का खर्च उनके अभिभावकों को नहीं उठाना पड़ेगा। डीएम ने अधिकारियों, प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो की बैठक में कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पात्र अभिभावक को लौटाया नही जाएगा। साथ ही उसकी शिक्षा के दौरान किसी प्रकार का व्यय भी नहीं लिया जाएगा। बीएसए को योजना की समीक्षा करने और अनियमितता पाए जाने पर तत्काल सूचित करने के आदेश दिए। साथ ही कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। डीएम ने अभिभावकों से बीएसए कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा आईजीआरएस पोर्टल पर आनलाईन दर्ज करा सकते है।

इनसें करें शिकायत

खण्ड शिक्षा अधिकारी- सुश्री ममता सरकार- नगर क्षेत्र इलाहाबाद- 9451197447

अनीता सोनकर-सह समन्वयक-9795236574

संजय गुप्ता- जिला समन्वय-9415904346

Posted By: Inextlive