मौसम विभाग ने उत्तर पूर्व भारत आैर मध्य भारत के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। शेष भारत के इलाकों में बादल छाए रहेंगे आैर कहीं-कहीं गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, शनिवार को उत्तर पूर्व भारत, पश्चिमि राजस्थान और उससे सटे मध्य प्रदेश और कर्नाटक व महाराष्ट्र के तटीय इलाके में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के लिए चेतावनी जारी की है।पूर्व और उत्तर पूर्व भारत : अरुणाचल सहित कई प्रदेशों के लिए अलर्ट जारीभारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, शनिवार को असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय के सभी इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। बिहार, पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाकों और सिक्किम के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय के लिए चेतावनी जारी कर भारी बारिश से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।उत्तर और पश्चिम भारत : पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश
मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। इसके अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा उत्तर और पश्चिम भारत के शेष इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में कुछ समय के लिए हल्की धूप भी खिली रहेगी।दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत : कर्नाटक के तटीय इलाके में भारी बारिशमौसम विभाग के अनुसार शनिवार को कर्नाटक के तटीय इलाके में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बादल आते-जाते रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदा-बांदी हो सकती है। केरल से सटे दक्षिण कर्नाटक में कहीं-कहीं सामान्य बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडीशा में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं दिन में धूप भी निकल सकती है।मध्य भारत : गुजरात और छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगेमौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान से लगे पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाके के लिए चेतावनी जारी कर राहत एवं बचाव कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। इस इलाके में भारी बारिश का अनुमान है। मध्य प्रदेश और उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। गुजरात और छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं सामान्य बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में दिन के समय धूप भी निकलने की संभावना है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh