ट्विटर का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले सऊदी अरब में ही रहते हैं भारत इस रेस में अभी काफी पीछे.


भारत उन देशों में से....अभिव्यक्ति की आजादी पर तरह-तरह की बंदिशों के बावजूद सऊदी अरब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल करने वाला दुनिया का सबसे सक्रिय देश बनकर उभरा है. भारत का स्थान इस सूची में 21वें नंबर पर है. हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक ट्विटर यूजर्स सऊदी अरब में हैं जबकि भारत उन देशों में से एक है, जहां के लोग ट्विटर का इस्तेमाल बहुत ही कम करते हैं. पीर रीच कंपनी के मुताबिक, सऊदी अरब में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले कुल आबादी का एक तिहाई यानी 32 प्रतिशत हैं. जर्मनी भी भारत का भाई निकला


भारत, नाइजीरिया और जर्मनी जैसे देशों में महज एक प्रतिशत आबादी ही सक्रिय रूप से ट्विटर का इस्तेमाल करती है. ब्रिटिश अमेरिकन न्यूज वेबसाइट मेशएबल के मुताबिक, सर्वेक्षण के तहत ट्वीट करने वाले यूजर्स को ही शामिल किया गया है. उन्हें नहीं जो महज दूसरों के ट्वीट देखने के लिए इस साइट पर रहते हैं.चीन का नाम ही नहीं

सर्वेक्षण की दिलचस्प बात यह है कि माइक्रोब्लॉगिंग का बड़ा मंच कहलाने वाला अमेरिका भी इस सूची में आठवें नंबर पर है. इस सूची में पहले पांच स्थानों पर गैर यूरोपीय देश शामिल हैं. चीन का नाम इस सूची में शामिल नहीं है क्योंकि वहां ट्विटर पर प्रतिबंध है. उसकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो इस सर्वेक्षण में शामिल नहीं है. सर्वेक्षण के मुताबिक, दुनिया में ट्विटर यूजर्स युवा वर्ग है. औसतन यूजर्स की उम्र 22 और 26 साल है. वहीं केवल 20 प्रतिशत ट्वीट्स 30 साल से अधिक के लोग करते हैं.

Posted By: Subhesh Sharma