सऊदी पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या पर सऊदी क्राउन प्रिंस ने पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी इस हत्या में शामिल होगा उसपर कड़ी कार्रवाई होगी।

रियाद (एएफपी)। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार जमाल खशोग्गी की दर्दनाक हत्या की निंदा करते हुए अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणियों में कहा कि आरोपियों के खिलाफ देश में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बुधवार को फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम के एक संबोधन के दौरान अरबी में उन्होंने कहा, 'यह घटना सऊदी के सभी नागरिकों के लिए बहुत दर्दनाक है, यह एक बड़ी घटना है और कोई भी इसे सही नहीं ठहरा सकता।' उनहोंने कहा, 'इस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाब देना होगा... अंत में न्याय की जीत होगी।' बता दें कि पत्रकार जमाल खशोगगी की दर्दनाक हत्या के बाद सऊदी किंग को काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है।
सऊदी और तुर्की के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश
प्रिंस मोहम्मद ने आगे कहा, 'कई लोग सऊदी अरब और तुर्की के बीच खशोग्गी मामले को लेकर तनाव पैदा करना चाहते है लेकिन जब तक सलमान नामक एक राजा और मोहम्मद बिन सलमान नामक एक क्राउन राजकुमार जिंदा है तब तक वे सफल नहीं होंगे।' बता दें कि अमेरिका और ब्रिटेन ने सऊदी अरब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए खाशोग्गी की हत्या में शामिल कई सऊदी अधिकारियों की पहचान कर उनके वीजा को रद कर दिया है। इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि सऊदी पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या को छुपाने के लिए सऊदी अरब ने इतिहास की सबसे घटिया लीपापोती का खेल खेला है। हालांकि ट्रंप के इस बयान पर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने समारोह में कुछ नहीं कहा।
झड़प के दौरान हुई मौत
गौरतलब है कि 59 वर्षीय अनुभवी पत्रकार, जमाल खाशोग्गी 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद गायब हो गए थे। वे वहां अपने तलाक के दस्तावेजो को लेने के लिए गए थे। सऊदी सरकार ने शुरू में कहा था कि वह पीछे के दरवाजे से वाणिज्य दूतावास से निकले थे लेकिन वैश्विक आक्रोश के बाद शनिवार को, सऊदी अरब ने पहली बार स्वीकार किया कि उनके एजेंटों ने खशोग्गी को मार दिया। उन्होंने कहा कि सऊदी एजेंट पत्रकार को अपने देश वापस लौटने का अनुरोध कर रहे थे लेकिन इसी बीच दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया और झगड़े के दौरान जमाल की मौत हो गई।

पूछताछ के दौरान पत्रकार खाशोग्गी की मौत को स्वीकार कर सकता है सऊदी अरब

लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी के मामले में सऊदी अरब के राजा ने तुर्किश राष्ट्रपति से की बात

Posted By: Mukul Kumar