AGRA: अपनी लाइफ को और फैसिलिटी से फुल करने के साथ फास्ट करने के लिए पूरी मैनकाइंड लगी हुई है. हर रोज नए इंवेनशन हो रहे हैं यह भूलकर कि इसका हमारी मदर अर्थ पर क्या एडवर्स इफैक्ट पड़ेगा. जिंदगी की भागदौड़ में हम एनवायरनमेंट के प्रति अपना फर्ज लगभग भूलते ही जा रहे हैं. यही वजह रही कि आई नेक्स्ट के वल्र्ड अर्थ डे पर ऑर्गनाइज ड्राइंग कॉम्पटीशन 'मी एंड माई प्लेनेटÓ में पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स ने रंगों के जरिए सोसाइटी को मैसेज देना चाहा कि कैसे हमारी कुछ गलतियां हमारे एनवायरनमेंट को पॉल्यूट कर रही हैं. किसी ने अपनी आर्ट में रोते हुए पृथ्वी को दिखाया तो किसी ने अपनी बदहाली पर आंसू बहाते पेड़ों को दिखाया.

हुई एक्टिविटी
सिटी के प्रॉमिनेंट स्कूल्स में आई नेक्स्ट ने वल्र्ड अर्थ डे के मौके पर ड्राइंग कॉम्पटीशन ऑर्गनाइज किया गया। इसमें स्टूडेंट्स ने दिखाया कि कैसे हमारी डेली लाइफ में यूज होने वाली चीजों से एनवायरनमेंट को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसमें एक्टिविटी में क्लास थर्ड से लेकर क्लास एर्थ तक के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया. 
करी पहल
 धरती को मां का दर्जा देकर उनके  ऊपर बढ़ रहे पॉल्यूशन के बोझ को कम करने के लिए स्टूडेंट्स ने ड्राइंग के जरिए अपनी फीलिंग्स प्रजेंट की। ड्राइंग बनाने के दौरान स्टूडेंट्स के फेस पर धरती मां को बचाने के लिए एक ललक देखने को मिली। हर स्टूडेंट ने अपने-अपने तरीके से पृथ्वी को बचाने का मैसेज दिया। एक्टिविटी के दूसरे दिन एसएस कॉन्वेंट स्कूल और गायत्री पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट किया।
Reduce the use of polythene
इसमें सबसे ज्यादा पॉल्यूशन पॉलिथीन के यूज से बढ़ रहा है। पॉलिथीन एनवायरनमेंट को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रही हैं। इसके यूज को रोकने के लिए स्टूडेंट्स ने अपने छोटे-छोटे हाथ आगे बढ़ाए हैं। बच्चों ने अपनी ड्राइंग के जरिए बताया कि कैसे यह धरती मां रोकर हमसे खुद को बचाने का आग्रह कर रही हैं। ईको फ्रेंडली होकर हम और आप मिलकर एनवायरनमेंट को सेफ कर सकते हैं। अगर जल्द से जल्द लोगों एनवायरनमेंट के प्रति अवेयर नहीं हुए तो, वह दिन दूर नहीं इस मां का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

प्रिल्युड और होली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स को दोनों ग्रुप में फस्र्ट, सेकंड और थर्ड प्राइज दिया गया। फस्र्ट विनर को टाइटन सोनाटा की ओर से रिस्ट वॉच, सेंकड विनर को ड्यूक की टी-शर्ट और थर्ड विनर को आई नेक्स्ट की ओर से बैग दिया गया।

And the winner is

Holy Public School, Sikandra
Senior Group
First - Anuj Baghel, Class VII C
Second - Anurag Singh, Class VI A
Third- Amrita Kaur,  VII b
Prelude Public School
Senior Group
First- Shounak Sarkar, Class VII
Second-Shirin Batra, Class VIII
Third- Kajal Yadav, Class VI

Junior Group
First- Priyanka Chand, Class V
Second-Anmol Barsi, Class IV
Third- Disha Hadimani, Class IV

Posted By: Inextlive