Jamshedpur : झारखंड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एजुकेशन लोन के रूप में अब तक 15000 एकाउंट होल्डर के बीच 800 करोड़ रुपये डिस्ट्रीŽयूट किए.

15,000 एकाउंट होल्डर के बीच  800 करोड़
  झारखंड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एजुकेशन लोन के रूप में अब तक 15,000 एकाउंट होल्डर के बीच  800 करोड़ रुपये डिस्ट्रीŽयूट किए। जिसमें एक्सएलआरआइ  ब्रांच सबसे आगे है यह जानकारी एसबीआइ के चीफ जनरल मैनेजर राकेश शर्मा ने दी। फ्राइडे को टाटा जू में ऑपरेशन थियेटर का इनॉगरेशन करने आए राकेश शर्मा सिटी के जर्नलिस्ट सेबातें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोल्हान में दो रिजनल ब्रांच है, जिसमें से एक चाईबासा  पिछले एक साल से काम कर रहा है।

रिटेन कंप्लेन करें
राकेश शर्मा ने कहा कि रिजर्व बैंक के गाइडलाइन पर एक करोड़ रुपये तक के लोन बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के दिए जाते हैैं। इसके अलावा लोन के बदले किसी भी ब्रांच से रिश्वत की डिमांड की जाती है तो वे तुरंत इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराए।

जू को दिए 7.55 लाख
टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में खुले नये ऑपरेशन थियेटर के लिए एसबीआइ की ओर से 7.55 लाख रुपये दिए गए हैैं। कारपोरेट सोशलर रिस्पांसबिलिटी के तहत बैंक ने यह पहल की है। इसके खुलने से कोल्हान और आस पास के फॉरेस्ट के एनिमल्स का भी बेहतरीन ट्रीटमेंट हो पाएगा। जू के डायरेक्टर विपुल चक्रवर्ती ने बताया कि फैसिलिटी के हिसाब से यह आपरेशन थियेटर पूरे ईस्ट इंडिया में अपनी तरह का अकेला है। इस मौके पर स्टेट बैंक के रिजनल मैनेजर संजय (जमशेदपुर) व सीवीके सिंह (चाईबासा) के अलावा कई सीनियर ऑफिसर्स प्रेजेंट थे।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive