क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में एससी-एसटी व ओबीसी वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगी सुविधा

dhruva.shankar@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अगर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क ट्रेनिंग के साथ ही स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाए तो उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ऐसी ही योजना लेकर आया है. इसके जरिए एससी-एसटी वर्ग के अलावा ओबीसी व दिव्यांग बेरोजगारों को ना केवल एक वर्ष तक प्रशिक्षित किया जाएगा बल्कि प्रशिक्षण के दौरान स्कालरशिप दी जाएगी. साथ ही प्रशिक्षण की अवधि में प्राइवेट सेक्टर में देश की नामी-गिरामी कंपनियों के जरिए प्लेसमेंट की भी सुविधा प्रदान की जाएगी.

महत्वपूर्ण तथ्य

- एक मई से एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

- कार्यक्रम के जरिए सामान्य गणित, स्टेनोग्राफी, रीजनिंग व कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाएगी.

- कार्यक्रम के लिए कार्यालय के तीन शिक्षकों के अलावा प्रतिमाह दो-दो विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा.

- एससी व एसटी वर्ग के लिए 45 और ओबीसी व दिव्यांगों के लिए पंद्रह सीट आरक्षित की गई है.

- छह अप्रैल तक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आवेदन प्राप्त किया जा सकता है.

- एससी व एसटी वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को एक वर्ष तक प्रतिमाह दो सौ रूपए की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी.

- नि:शुल्क पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएगी.

- प्रशिक्षण के लिए शिक्षित बेरोजगार का इंटर पास होना अनिवार्य है. उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

- प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रत्येक तीन महीने पर काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी.

- इसके जरिए प्रशिक्षण लेने वालों का टेस्ट भी किया जाएगा.

- प्रशिक्षण के मध्य यानि छह महीने पर और समाप्ति पर प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

- कार्यालय परिसर में एससी व एसटी वर्ग का इंटरव्यू आठ अप्रैल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों का इंटरव्यू नौ अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

वर्जन

एससी-एसटी और ओबीसी शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज एक मई से होगा. एससी व एसटी को स्कालरशिप भी प्रदान की जाएगी.

-एके भारती, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय

Posted By: Vijay Pandey