घरों में लगने के साथ ही फेल होते जा रहे केस्को के इलेक्ट्रिसिटी मीटर 5 करोड़ से अधिक में खरीदे गए करीब 60 हजार मीटर । खरीद के समय केस्को ने साढ़े पांच साल गारंटी का किया था दावा चन्द महीनों में ही खराब हो गए सैकड़ों की संख्या में मीटर।


kanpur@inext.co.inKANPUR : केस्को के स्टोर्स में लाखों के गोलमाल का खुलासा करने के बाद आज दैनिक जागरण केस्को के और बड़े कारनामे से पर्दा उठाने जा रहा है। केस्को में इलेक्ट्रिसिटी मीटर खरीदने के नाम पर जमकर खेल हुआ है। क्वॉलिटी की परवाह किए बिना स्टैंडड्र्स की धज्जियां उड़ाए जाने के कारण ही मीटर लगाने के चन्द महीनों के भीतर ही सैकड़ों की संख्या में मीटर खराब हो चुके हैं। यह सिलसिला अभी भी जारी है। घटिया मीटर खरीदे जाने का खामियाजा लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। अधिक बिल भरने के साथ ही उन्हें मीटर बदलवाने के लिए केस्को के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।करोड़ों रुपए के हैं ये मीटर
केस्को ने पिछले वर्ष 50 हजार सिंगल फेज, 5 हजार थ्री फेज डायरेक्ट और 5550 थ्री फेज एलपीआर (लो पॉवर रीडिंग) मीटर खरीदे थे। इन सभी मीटर की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है। यह मीटर एवन मीटर्स प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के जरिए खरीदे गए थे। कम्पनी ने अगस्त,2017 से फरवरी,2018 के बीच सभी सिंगल व थ्री फेज इलेक्ट्रिसिटी मीटर की सप्लाई की। केस्को के स्टोर से डिमांड के मुताबिक कई चरणों में 12 हजार सिंगल फेज, 1616 थ्री फेज और 1542 एलपीजी थ्री फेज मीटर सर्किल वन को दिए गए। इसी तरह सर्किल टू को 10920 सिंगल फेज, 1169 थ्री फेज और 1355 एलपीआर थ्री फेज मीटर स्टोर से भेजे जा चुके हैं। इसी तरह सर्किल थ्री व फोर में भी हजारों की संख्या मीटर हजारों केस्को स्टोर से दिए गए हैं। दम तोड़ते जा रहे मीटरकेस्को ने खरीद के समय सिंगल फेज मीटर की गारंटी 5।5 साल तक होने का दावा किया था। पर ये मीटर चन्द महीनों में दम तोडऩे लगे हैं। सिंगल फेज मीटर से रीडिंग गायब, मीटर बन्द होना, तेजी से चलने, डिमांड अधिक बताने जैसी शिकायतें लोग कर रहे हैं। इसी तरह थ्री फेज डायरेक्ट मीटर्स की एमआरआई (मीटर रीडिंग इंस्ट्रूमेंट) न होने पाने की प्रॉब्लम का सामना मीटर रीडर कर रहे हैं। वह टीओडी स्लॉट अपडेट न होने की समस्या बता रहे हैं।मीटर खराब होने का जारी है सिलसिलामीटर                     संख्या              अब तक खराब       सिंगल फेज             50 हजार             632 थ्री फेज                 5 हजार               274एलपीआर (3 फेज)    5550             61ये आ रही खराबी* नो डिसप्ले होना, रीडिंग गायब* रीडिंग स्टॉप होना* एबसर्ड डिमांड बताना* एबसर्ड रीडिंग बताना* एमआरआई न पाना होना* टीओडी का स्लॉट अपडेशन न होनाइन दामों पर खरीदे मीटरमीटर                         कीमत


सिंगल फेज                 641 रुपए प्रतिथ्री फेज मीटर            1712 रुपए प्रतिएलपीआर थ्री फेज      1806 रुपए प्रति1000 से ज्यादा मीटर बदलकेस्को के घटिया इलेक्ट्रिसिटी मीटर का खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी का सामना अनाप-शनाप मीटर भागने की वजह से हो रहा है। हजारों रुपए के बिल देखकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक रही है। वह मीटर बन्द (नो डिसप्ले) हो जाने की वजह से लोग अधिक बिल भरने के लिए मजबूर हैं। वह मीटर खराब हो जाने और उसे बदलने के लिए केस्को की दौड़ लगा रहे हैं। केस्को सोर्सेज के मुताबिक इन्हीं शिकायतों की वजह से केस्को की टीमें अभी तक 1000 के लगभग मीटर बदल भी चुकी हैं।

Posted By: Mukul Kumar