सुनने में आया है कि स्टेपट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एण्ड‍ ट्रेनिंग SCERT गुडग़ांव की वेबसाइट को हैक कर उसमें उर्दू में जानकारियां डाली गई हैं. वेबसाइट पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट IS का लोगो लगा दिया गया है. वहीं संगठन के विषय में कई बातों के साथ यह भी लिखा गया है कि ‘वी आर एवरी व्हेयर’.


पता चला है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हरियाणा गुड़गांव में SCERT की वेबसाइट पर अपना कब्जा जमा लिया है. उन्र्होंने साइट को हैक कर लिया है. डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एससीईआरटी डॉट हरियाणा डॉट इन के हैक किए जाने की सूचना एससीईआरटी के मनोज कौशिक ने दी. उन्होंने बताया कि उन्हें जब वेबसाइट हैक किए जाने के बारे में पता चला तो उन्होंने संस्थान के प्रोग्रामर से इसे ठीक करने को कहा. वेबसाइट पर भी हैक किए जाने संबंधी सूचना दे दी गई. मनोज ने कहा कि कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के शैक्षणिक वेबसाइट के हैक किए जाने की बात समझ में नहीं आ रही है. शैक्षणिक वेबसाइट को हैक करके वे क्या हासिल कर सकते हैं. यह किसी की शरारत भी हो सकती है. साइट ओपन करने पर उस पर बैक ग्राउंड में इस टेरेरिस्टा ग्रुप का म्यूजिक सुनाई देने की बात भी की जा रही है.
एसीपी (क्राइम) राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस के पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो वह साइबर सेल को जांच में लगा देंगे. पुलिस इसकी तह तक जाएगी. जांच से पता चलेगा कि हैक आइएस ने किया है या फिर और किसी का काम है. उधर पुलिस की साइबर सेल ने अपने स्तर पर तीन सदस्यीय टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है. टीम में एक इंस्पेक्टर व दो सब इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं. टीम यह पता लगा रही है कि हैक करते समय साइट का लिंक कहां से जोड़ा गया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth