पांच अगस्त तक स्टूडेंट्स करा सकते हैं बोर्ड में रजिस्ट्रेशन

हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने वालों को 20 अगस्त तक मौका

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की तरफ से 9वीं व 11वीं में रजिस्ट्रेशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बुधवार को जारी रजिस्ट्रेशन शेड्यूल के हिसाब से 9वीं व 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्टूडेंट्स के पास 5 अगस्त तक का मौका है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। दसवीं में कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने वाले व स्क्रूटनिंग के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को 11वीं में रजिस्ट्रेशन के लिए 20 अगस्त तक का मौका दिया गया है।

25 अगस्त तक जमा होगी फीस

शेड्यूल के अनुसार संस्था प्रधान की तरफ से 9वीं व 11वीं के अध्ययनरत स्टूडेंट्स की अग्रिम रजिस्ट्रेशन फीस 50 रुपए प्रति स्टूडेंट्स की दर से कोषागार में एक मुश्त जमा करनी होगी। इसके साथ ही फीस और स्टूडेंट्स की डिटेल संस्था प्रधान यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 25 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक अपलोड करेंगे। वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था प्रधान द्वारा विवरण चेक करने के लिए 26 अगस्त से 5 सितंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। ऑनलाइन अपलोड के विवरणों में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए 6 से 20 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया है।

Posted By: Inextlive