- सीबीएसई ने दी सख्ती से तम्बाकू से दूर रहने की हिदायत

- कंपनी की स्कॉलरशिप व प्राइज से भी रहे दूर

MEERUT सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब तम्बाकू से दूरी बनाने की हिदायत सीबीएसई ने दी है। सीबीएसई का मानना है कि तम्बाकू को बढ़ावा देने वाले भी हम खुद ही हैं। तम्बाकू को अगर जड़ से खत्म करना है। तो बच्चों को जागरुक करने की आवश्यकता है।

बकायदा सर्कुलर किया है जारी

सीबीएसई ने पब्लिक स्कूलों के लिए बकायदा एक सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में साफ हिदायत दी गई है कि पब्लिक स्कूल न तो किसी तम्बाकू कम्पनी से प्राइज स्पोंसरशिप लेंगे और न ही किसी प्रोग्राम में तम्बाकू कम्पनी का सपोर्ट लेंगे। सीबीएसई ने लिखा है कि स्कूल व स्टूडेंट्स दोनों मे से कोई किसी तम्बाकू कम्पनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा भी नहीं बने।

स्कूलों को लानी होगी जागरुकता

सीबीएसई के इस सर्कुलर को जागरुकता में लाने के लिए स्कूलों को पोस्टर डिस्पले के साथ इसकी इंफॉरमेशन स्टूडेंट्स तक पहुंचानी होगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स को इस थीम पर अवेयर भी करना होगा। इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रिंसीपल्स एंड हेड ऑफ स्कूल्स की होगी। सीबीएसई काउंसलर डॉ। पूनम देवदत्त के अनुसार यह प्रयास बच्चों में अवेयरनेस लाने का बेहतर तरीका है। इससे निश्चित ही जागरुकता आएगी।

Posted By: Inextlive