Celebration किसी का कमाई स्कूल की और नुकसान स्टूडेंट्स का. आज कल कुछ स्कूल और स्टेडियम शादीघर का भी रोल निभा रहे हैं. कुछ schools में party के अगले दिन classes देर से शुरू होते हैं तो स्टेडियम में फैला रहता है पार्टी का कचरा.

आज स्कूल में शादी हैकल देर से आना.तीन पीरियड बाद स्कूल लगेगा.सफाई के बाद ही क्लासेज चलेंगी। यह हाल है लखनऊ के स्कूलों का। सहालग का सीजन चल रहा है शादीघर, गेस्ट हाउस और होटलों के साथ ही स्कूलों की बुकिंग भी धड़ाधड़ हो रही है। बच्चों की क्लास मिस होती है लेकिन किसी को इसकी फिक्र नहीं। सिर्फ स्कूलों में ही नहीं कुछ स्टेडियम में भी शादी की बुकिंग का यह खेल चल रहा है।
सुंदरबाग स्थित ब्वायज एंग्लो इंटर कॉलेज में कुछ ऐसा ही चल रहा है। इस स्कूल की बुकिंग शादियों और पार्टियों के लिए जोरों से की जा रही है। यहां के स्टूडेंट्स ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ठंड के सीजन में आए दिन कॉलेज देर से लगता है। यह देरी ठंड के चलते नहीं बल्कि कॉलेज में होने वाली पार्टियों के चलते होती है। सहालग के सीजन में यहां पर पार्टियां आयोजित की जाती हैं। जिस दिन यहां पर पार्टी होती है, उसके अगले दिन हमारा स्कूल देर से शुरू होता है। रात भर पार्टी होने के बाद सुबह साफ-सफाई होने तक स्कूल नहीं खोला जाता है।

खेल के मैदान में हड्डियां
कुछ ऐसा ही हाल हैं पुराना किला सदर स्थित लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज का। यहां के स्टूडेंट्स ने बताया कि गेम्स पीरियड में जब हम फुटबाल खेलने निकलते हैं तो हमें फील्ड में खेलने से पहले हड्डियां बीननी पड़ती हैं। पार्टी वाले नानवेज खाते हैं और खेल के मैदान में हड्डियां फेंक देते हैं। खेल के दौरान हड्डियां पैर के नीचे पडऩे से हमे प्रॉब्लम होती है। कैम्पस में बने हैंडपंप के पास गंदगी का अंबार लग जाता है। कैम्पस में लगी झाडिय़ों में शराब की खाली बोतलें मिलती हैं। ऐसे में हम क्या खेलें और क्या पढ़ाई करें। सुबह जब कॉलेज लगता है तब हम लोगों के सामने टेंट हटाया जाता है। कुछ ऐसा ही हाल आईटी चौराहे के पास स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज का है।

सुबह करनी होती है साफ सफाई
अब आरडीएसओ स्टेडियम को भी शादी की बुकिंग के लिए खोला जा रहा है। यहां आने वाले तमाम प्लेयर्स ने बताया कि आए दिन शादी की बुकिंग होने के कारण हमारा खेल चौपट हो रहा है। यहां पर क्रिकेट, हॉकी, बास्केटबाल और मार्शल आट्र्स की ट्रेनिंग दी जाती है। बास्केटबाल की नेशनल चैम्पियनशिप यहां आयोजित की जा चुकी है।

संडे को यहां एग्जाम है जिसके चलते आज जल्दी छुट्टी की जाएगी। हमारे यहां इस सीजन में 29 नवम्बर को बुकिंग है। इसके बाद हमारी कोई बुकिंग फिलहाल नहीं है। जब कोई आएगा तो देखा जाएगा। जिस दिन पार्टी होती है, उसके अगले दिन हमारे यहां साफ-सफाई में समय लगता है। स्कूल टाइमिंग मार्निंग साढ़े आठ का है। लेकिन जिस दिन पार्टी होती है उसके अगले दिन तीन पीरियड के बाद स्कूल यानी साढ़े दस बजे खुलता है।
-एके कीर्ति, प्रिंसिपल
ब्वायज एंग्लो इंटर कॉलेज

 हमारे यहां तो आज भी बुकिंग है। लेकिन इस बुकिंग से खेल प्रभावित नहीं होता है। पार्टियों के लिए हम सिर्फ मेनरोड की तरफ बने मेनगेट से बिल्ंिडग तक की जगह ही बुक करते हैं। इसके चलते कोई खेल प्रभावित नहीं होता है। रेलवे इम्पलाइज को हम प्रियारिटी देते हैं। इसके अलावा बाहरी बुकिंग भी की जाती है. 
-मोहन लाल, स्टेडियम मैनेजर
आरडीएसओ

Posted By: Inextlive